आजादी का जश्न
सुबह से सर्च जारी थी कि good news मिले ताकि 15 अगस्त की आजादी की feel ला सकूं पर फिर वही देश में आतंकी खतरा, हाई अलर्ट, पाकिस्तान इस साल अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह को काश्मीर की आजादी के नाम समर्पित कर रहा है …दिल्ली में यमुना का पानी खतरे से ऊपर और गऊ माता का .. खैर उनकी तो पूछिए ही मत… गाय माता न होकर राजनैतिक पशु हो गई है… खैर, भारत पदक के लिए संधर्ष कर रहा है वही खेल मंत्री ने रियो मे अपना नया ही खेल दिखा दिया…
बस समझ नही आ रहा था कि कहां से लिखू सोचा अपने दोस्तों से ही बात कर लू एक सहेली को फोन मिलाया उसकी बेटी का कल डांस है उसकी मैचिंग साडी नही मिल रही वो वैसे ही परेशान थी. एक अन्य मित्र ने फोन ही नही उठाया बाद मे मैसेज आया कि मुख्य मंत्री आ रहे हैं जिले में इसलिए बहुत व्यस्त हैं. तभी देखा कुछ बच्चे बाहर शोर मचाते हुए जा रहे थे उनसे पूछा तो वो बोले कल स्कूल में लड्डू मिलेंगें और एक बोला कि उसके पास कूपन है कल आईसक्रीम पर 50 % डिस्काऊट discount मिलेगा.. शुक्र है कही से खुशी तो देखने को मिली..
मैने नेट internet ऑन किया तो अचानक एक खबर पर नजर पडी और मैं भी खुश हो गई … असल में, खबर यह है कि “बीएसएनएल के उपभोक्ता 15 अगस्त के दिन बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से किसी भी मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर फ्री कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा हर रविवार को मिलेगी।’ अभी बीएसएनएल किसी भी नेटवर्क पर केवल रात में (रात 9 से सुबह 7 बजे तक) फ्री कॉल्स का ऑफर देता है। पर अरे वाह !!
कल बजाय मैसेज भेजने के सभी को फोन करके बधाई दूंगी.. और मैं फटाफट लिस्ट बनाने में जुट गई …
BSNL offers free unlimited calls on Independence Day – Navbharat Times
बीएसएनएल 15 अगस्त को देगी फ्री कॉल, हर रविवार पूरे दिन फ्री अनलिमिटेड कॉल्स सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस के दिन फ्री अनलिमिटेड कॉल्स का ऑफर दिया है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक रिलीज के जरिए बताया, ‘बीएसएनएल के उपभोक्ता 15 अगस्त के दिन बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से किसी भीमोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर फ्री कॉल कर सकेंगे।’ BSNL offers free unlimited calls on Independence Day – Navbharat Times
15 अगस्त 1947: ‘स्वतंत्रता दिवस’ से जुड़े 15 ग़ज़ब रोचक तथ्य ←GazabHindi→
1. क्या आपको पता हैं.. पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ था और भारत 15 अगस्त को।
4. भारत 15 August को आज़ाद जरूर हो गया, लेकिन उसका अपना कोई राष्ट्र गान नहीं था। हालांकि रवींद्रनाथ टैगोर जन-गण-मन 1911 में ही लिख चुके थे, लेकिन यह हमारा राष्ट्रगान 1950 में ही बन पाया.
6. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा 15 August तक नही थी। यह 17 August को रेडक्लिफ लाइन के रूप में खींची गई। read more at gazabhindi.com
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Photo by Mediocre2010
Leave a Reply