तस्वीर गूगल से स आभार
आरक्षण एक अभिशाप
दो खबरों ने दिमाग मे धा धिन धिन धा किया हुआ है पहली JNU वाली और दूसरी हरियाणा में जाट आरक्षण वाली… पहली खबर पर ध्यान देती हूं तो दूसरी खबर पर ध्यान चला जाता है और शायद ज्यादा हावी भी जाट मुद्दा रहा इसकी वजह ये भी है कि हम हरियाणा से हैं और लगातार बहुत लोगो के मैसेज या फोन आते रहे कि कैसे हैं आप लोग … आपके शहर में शांति है या नही !! बेशक हमारा शहर सिरसा बेहद शांत रहा … पर जिस तरह से रोहतक, पानीपत, झज्जर, जीन्द, सोनीपत, कैथल के हालात देखे. दिमाग सुन्न है !!
चाहे एक ढाबा हो एक शो रुम हो, मॉल हो … सब खत्म कर दिया, लूट के बाद आग लगा दी… अब भी एक दहशत का माहौल बना हुआ है..
आकंडो के हिसाब से 20 हजार करोड का नुकसान हुआ है हमारे हरियाणा में… 20 हजार करोड … तिनका तिनका करके एक आदमी अपना आशियाना बनाता है उसे लूट कर आग के हवाले कर देना … किसने किया ये सब ?? आसामाजिक तत्व कौन है और कहां गुम हो गए ?? नुकसान हुई सबकी भरपाई कौन करेगा … !!
ऐसे मे समझ से बाहर है कि जिनकी वजह से यह हालात बने सरकार उन्हे आरक्षण दे रही है !! अरे!! आरक्षण देने से पहले ये तो पूछ लो कि 20 हजार करोड के नुकसान की भरपाई कौन करेगा… किसके दरबार में फरीयाद करेगा बेकसूर आम आदमी …!!
क्यों न एक बिल ऐसा पारित किया जाए जिसमें आरक्षण ही खत्म कर दिया जाए..!! ना रहेगा न बजेगी बांसुरी .. पर शायद सरकार यह भी नही चाहेगी ..!! पर यह भी नही भूलना चाहिए कि आज एक, कल दूसरी परसों तीसरी जाति उठ खडी होगी … कितना देंगें किस किस को देंगें.. बहुत भयानक है ये आग.. इससे पहले की दावानल बन जाए और अनगिनत मासूम लोग होम हो जाए … रोक लेना चाहिए अन्यथा….. !!
आरक्षण एक अभिशाप आप इस बारे में क्या राय रखते हैं जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply