इंटरनेट और कमेंटस की दुनिया
सिर्फ देखने का नही …. कमेंट भी करने का …!!!
वो क्या है ना कि आज मेरे सहेली बता रही थी कि उसने अपने पेज पर एक पोस्ट डाली. जिसे देखा लगभग 1250 लोगो ने और लाईक आए 10 और कमेंट आया … शून्य यानि जीरो यानि 0
वो
क्या है ना कि अक्सर लोग पोस्ट देख तो जाते हैं उसे कुछ एक को तो इतनी बेहतर लगती है कि कापी भी कर लेते हैं और खुद के नाम से पब्लिश कर देते है पर कमेंट नही करते. वो क्या है ना कि
ऐसा करना अच्छा नही लगता थोडी हिम्मत जुटा कर कभी कभार कमेंट तो कर ही देना चाहिए. वो क्या है ना कि मनोबल बना रहता है… !!! और कई लोग तो मिस्टर इंडिय़ा होते हैं जो दिखाई नही देते यानि हमारे लिखी हुई पोस्ट को न लाईक करते और कमेंट लिखना तो बहुत दूर की बात है ये भी अच्छी बात नही है …अरे भई … डरों मत अगर देख ही लिया है तो जरा कमेंट भी कर ही डालिए…. सिर्फ देखने का नही
इसलिए अपनी उपरोक्त पक्ति दोहरा रही हूं सिर्फ मेरी
पोस्ट ही नही किसी की भी पोस्ट के लिए ….
सिर्फ देखने का नही !!!
सिर्फ देखने का नही !!! कमेंट भी करने का …!!!
monica gupta
Leave a Reply