प्लेकार्ड
21 जुलाई यानि जब से मानसून सत्र आरम्भ हुआ है तब से कोई कार्यवाही ही नही हुई … जिस कारण अनेकों बिल अटके पडे हैं पर सांसदों को कोई चिंता नही बस अपना कभी काला कपडा बांध कर विरोध करते है तो कभी प्लेकार्ड दिखा कर …
| Zee News Hindi
नई दिल्ली : मानसून सत्र के अंतिम दिनों में भी संसद में गतिरोध खत्म होने के आसार नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस ने रविवार को ललित मोदी और व्यापम मुद्दों पर अपने रुख में किसी ढिलाई के कोई संकेत नहीं दिए और ‘अपशब्दों की राजनीति’ के लिए भाजपा की आलोचना की।
सत्तारूढ़ पार्टी ने भी कांग्रेस पर यह कहते हुए अपने हमले की धार तेज कर दी कि इसने सत्र के दौरान ‘बाधाकारी और विध्वंसक’ भूमिका निभाई है क्योंकि यह ‘राजनीतिक रूप से दिवालिया’ हो गई है। See more…