कुपोषण भारत – कुपोषित भारत की तस्वीर वाकई में रोंगटे खडी करने वाली है ग्लोबल इंडेक्स स्कोर में 118 देशों की लिस्ट में भुखमरी, कुपोषण, पिछड़ेपन में भारत 97वीं पायदान पर है.
कुपोषण भारत – हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान
ये कैसी तस्वीर ???अगर वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) द्वारा जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2016 के बारे में ज्यादा न समझ आए तो आसान शब्दों में बात ये है 118 देशों की लिस्ट में भुखमरी, कुपोषण, पिछड़ेपन में भारत 97वीं पायदान पर है यानि भारत में 5 में से हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है.
ग्लोबल इंडेक्स स्कोर’ ज़्यादा होने का मतलब है उस देश में भूख की समस्या अधिक है और किसी देश का स्कोर अगर कम होता है तो उसका मतलब है कि वहाँ स्थिति अच्छी है. इसकेअंतर्गत कुपोषण, शिशुओं में भयंकर कुपोषण, बच्चों के विकास में रुकावट और बाल मृत्यु दर जांचा जाता है.
इस जांच में नेपाल 72वें नंबर पर म्यांमार 75वें, श्रीलंका 84वें और बांग्लादेश 90वें स्थान पर है तो वही पकिस्तान 107 वें स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 39 प्रतिशत बच्चे अविकसित हैं जबकी आबादी का 15.2 प्रतिशत हिस्सा कुपोषण का शिकार हैं…
रैंकिंग के मुताबिक भारत में स्थिति काफ़ी गंभीर है.. जल्द ही स्मार्ट कदम उठाए जाने चाहिए …
Leave a Reply