खुद को पहचानो – आत्मचिंतन जरुरी है. Just leave me alone – Take a short break – आज की राकेट साईंस वाली जिंदगी में कुछ पल खुद के लिए निकालने बहुत जरुरी हैं …
खुद को पहचानो – आत्मचिंतन जरुरी है
पुराने समय में कोप भवन हुआ करते थे … जब भी नाराजगी हुई कोप भवन मे … नए जमाने में बैड रुम या स्टोर होता है और बच्चे अक्सर नाराज होते हैं तो पलंग के नीचे घुस जाते हैं और आजकल तो गुस्सा दिखाने के लिए फेसबुक एकाऊंट को डिएक्टिवेट कर देते हैं जब नाराजगी दूर हो जाती है तो वापिस स्टार्ट कर देते है …
कुल मिलाकर सोचने वाली बात ये है कि हममें गुस्से मे ही सही कुछ समय अपने लिए निकालना चाहिए ताकि क्या सही क्या गलत है इस पर विचार किया जा सके …अब इसके लिए या हमें अकेले बैठ कर सोचना चाहिए या फिर नेचर मे कुछ समय बिताना चाहिए या कई लोग ड्राईव पर भी निकल जाते हैं जो भी करें अपने आप से बात करना अगर अच्छा किया तो अपनी पीठ थपथपाना और अगर सही नही किया तो गुस्सा भी करना चाहिए …
महिलाएं और उनकी अनसोशल नेटवर्किंग – Monica Gupta
महिलाएं और उनकी अनसोशल नेटवर्किंग देख कर बहुत दुख होता है कि महिलाए अब गाली गलौच करने में, अपशब्द इस्तेमाल करने में और नियमों को तोडने में भी आगे आने लगी महिलाएं और उनकी अनसोशल नेटवर्किंग – Monica Gupta
कुल मिलाकर खुद को एक ब्रेक जरुर देना चाहिए …
Leave a Reply