गर्मी का मौसम और मटके का पानी
Happiness is …
ग्लोबल वार्मिग के चलते पारा ज्यादा ही बढने लगा है.. और लोग गर्मी से हैरान परेशान हैं ऐसे मे सबसे खुशी तब मिलती है जब गर्मी के मौसम में ठंडी छांव मिल जाए और मटके का ठंडा पानी … आहा !! तृप्ति सी हो जाती है ….
पेट की जलन दूर करता है मटके का पानी, जानिए और फायदे
सुबह के समय इस पानी के प्रयोग से दिल और आंखों की सेहत दुरूस्त रहती है।
गला, भोजननली और पेट की जलन को दूर करने में मटके का पानी काफी उपयोगी होता है। जिन लोगों को अस्थमा की समस्या हो वे इस पानी का प्रयोग न करें क्योंकि इसकी तासीर काफी ठंडी होती है जिससे कफ या खांसी बढ़ती है।
मटके का पानी read more at patrika.com
मटके का पानी ठंडा क्यों
गरमी आते ही ठंडे पानी की जरूरत होने लगती है. ऐसे में फ्रीज और वाटर कूलर की मांग बढ़ जाती है. इनसे हमें आसानी से ठंडा पानी मिल जाता है. जब बिजली चली जाये तब क्या? तब याद आता है हमारा मिट्टी का मटका. मटके का पानी न सिर्फ ठंडा होता है, बल्कि इसके पानी में मिट्टी की सोंधी-सोंधी खुशबू भी आती है. यह गांव और प्रकृति की याद दिलाता है. क्या तुमने कभी सोचा है कि आखिर मटके में पानी ठंडा क्यों रहता है? चलो, हम तुम्हें बताते हैं.
वैसे आपकी असली खुशी क्या है जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply