गुटखा खाने से नुकसान बिल्कुल नही है
अगर आप ये सोच रहें हैं कि गुटखा खाने से नुकसान नही होता तो जरा इस ऑडियो को सुनिए . 1 मिनट और 29 सैकिंड की ऑडियो सुनकर शायद आपको कुछ समझ आ जाए.
गुटखा खाने से हानि
गुटखा खाने के नुकसान तो हैं हीं साथ ही साथ हानि भी बहुत है … कैसे ??? आईए जाने !!!
अरे ये क्या !!! आप आप पान मसाला और गुटखा खा रहे है??? ये तो बैन है ना !!! क्या??? दुकानदार आपका बहुत अच्छा दोस्त है इसलिए !!! ओह 🙂 ये तो बहुत अच्छी बात है. खाईए खाईए!! लोगो का तो दिमाग ही खराब है जो आपको खाने से मना करते हैं. आप खाईए. खूब फक्की लेकर , मुहं भर कर खाईए. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा. आपको अस्पताल जाना पडेगा. आपको वहां admit होना पडेगा. घरवालो को चिंता होगी और रुपया खर्च होगा वो अलग. अरे !! तो क्या हुआ… ये मत भूलिए कि आप तो महान हैं महान.
आपको किस बात की चिंता. ज्यादा से ज्यादा मुंह का कैंसर ही बनेगा ना !! कोई फांसी तो नही लग जाएगी. जो किस्मत मे लिखा है तो उठा लेगे दुख दर्द.. पर खाना नही छोडेगे!!! अरे भई लत भी तो कोई चीज होती है कि नही !!! है ना !! अरे कहां चले !!!
क्या !! पान मसाला फेकने जा रहे है. अब नही खाएगे कभी भी… अरे !!! सोच लीजिए आपकी मर्जी है … ये फैसला आपका है मेरा तो आपको बस समझाना फर्ज था … मै तो चली कल फिर मिलूगी तब तक खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए क्योकि
आपकी मुस्कुराहट किसी की जिंदगी है ,, और यकीन मानिए ईश्वर की दी हुई जिंदगी वाकई बेहद खूबसूरत है … अगर वाकई आप इसे खाना छोड रहे हैं तो वाकई आप ग्रेट हैं कल फिर मिलूगी एक नए विश्वास के साथ … तब तक अपना ख्याल रखिए !!
Leave a Reply