मोदी के खिलाफ बोले इसलिए अरविंद केजरीवाल की जुबान हुई लंबी
जुबान सम्भाल कर. डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने उडाया अरविंद केजरीवाल की जुबान का मजाक. बेशक सर्जरी के बाद उन्हें कुछ समय चुप रहने को कहा है पर इस पर केजरीवाल जरुर सोच रहे होंगें कि जुबान पर मजाक बनाने की बजाय जवानों की फ्रिक करें तो ज्यादा बेहतर होता … वैसे हमें दूसरों का मजाक उडाने से पहले दस बार सोचना चाहिए …
Defence minister Parrikar comments on Arvind Kejriwals tongue surgery – www.bhaskar.com
Defence minister Parrikar comments on Arvind Kejriwals tongue surgery
अरविंद केजरीवाल की जुबान की सर्जरी पर डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने चुटकी ली। गोवा में पर्रिकर ने कहा- ”नरेंद्र मोदी की बुराई करना ही दिल्ली के सीएम की बढ़ी हुई जुबान के पीछे की वजह है।
– पर्रिकर ने अपनी जुबान पर उंगलियों की कैंची फिराते हुए कहा, ”मुझे छुट्टी पर चल रहे केजरीवाल से सहानुभुति है, लेकिन वहां (दिल्ली में) वे पीएम को क्रिटिसाइज करते हैं और प्रचार के दौरान (गोवा में) मेरे खिलाफ बोलते हैं। इसी वजह से उनकी जुबान बड़ी हो गई है, इसलिए उसे काट दिया।”
मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उनकी जीभ मुंह के लिहाज से कुछ लंबी थी। इसे सर्जरी के जरिए छोटा किया गया। –
सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों चुप रहने की हिदायत दी। हालांकि, उन्हें कितने दिन तक चुप रहना पड़ेगा, ये उनकी रिकवरी पर डिपेंड करता है। –
सोशल मीडिया पर भी कुछ खास रिएक्शन देखे गए। दुखद है पर बहुत मजाक बनाया गया …
किसी ने कहा “हमारे लिए ये हैरानी की बात नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि मुंह की तुलना में केजरीवाल की जुबान लंबी है।”
“केजरीवाल कुछ दिनों तक बोल नहीं सकेंगे। ये काम करने वाले डॉक्टर को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।” –
“डॉक्टरों की वजह से हम जान पाए कि केजरीवाल की जुबान लंबी थी। उम्मीद है सर्जरी के बाद वो इसे कंट्रोल में रखेंगे।” –
Leave a Reply