ट्वीटर, टवीट और फेक एकाऊंट
Twitter, Tweet & Fake account ID
कुछ समय पहले मैंने एक जानकर को टवीटर पर और फेसबुक पर कैसे एकाऊंट बनाए बताया था और वो अच्छा भी कर रही है अभी थोडी देर पहले उसका फोन आया और खुशी के मारे चिल्लाते हुए बोली कि टवीटर पर अरविंद केजरीवाल और रवीश कुमार ( NDTV) उसे follow कर रहें हैं. उसने बताया कि दोनो को उसने मैसेज भी किया है.
अरे वाह !! जब मैने टवीटर पर जाकर देखा तो वो fake account थे.
मुझे याद है कुछ समय पहले मुझे भी जब रवीश कुमार जी ने follow किया था तो मैं भी बहुत खुश हुई थी पर जब पता चला कि ये कोई और है तो बहुत गुस्सा आया था… पता नही लोग अपने नाम का, अपनी तस्वीर का इस्तेमाल क्यो नही करते और किसी अन्य का नाम का सहारा लेकर अंट शंट कुछ भी लिखते चले जाते हैं …
एक समय था जब मैं टवीटर को बहुत अच्छा मानती थी कि कम से कम शब्दों में हम अपनी बात रख सकते हैं पर सच पूछिए तो टवीटर पर तो जाने में भी डर लगता है ऐसी ऐसी अभद्र भाषा, अश्लील शब्द …!! बेशक अपवाद हर क्षेत्र में हैं पर टवीटर …. !नेट पर एक बिगडैल बच्चे की माफिक है और मीडिया के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है..!!
Photo by clasesdeperiodismo
Leave a Reply