सिरसा में बजा नगर परिषद चुनाव का बिगुल
आज अचानक हमारे शहर के “कुछ लोग” बेहद ईमानदार, मेहनती और जुझारु हो गए. नगर परिषद चुनाव 25 सितम्बर हो हैं.
असल में, हुआ ये कि मैं कार्टून का कोई आईडिया सोच ही रही थी कि अचानक गेट पर घंटी बजी … और फिर लगातार बजती ही रही मानो किसी को बहुत जल्दी हो … मैं कुर्सी से उठी ही थी कि बहुत सारी आवाजें भी आने लगी … मैने सोचा कि कोई भूकम्प तो नही आया पर … महसूस तो हुआ नही था फिर बाहर ये कैसा शोर था …!!
नगर पालिका के चुनाव और बेचारे हम
नगर परिषद चुनाव का ही सारा रौला था … दरवाजा खोला तो सारा माजरा समझ आ गया नगर परिषद् चुनाव होने वाले हैं हमारे शहर में और हर दल अपने अपने लाव लश्कर के साथ हाथ जोडता, मुस्कुराहट के साथ अभिवादन करता हमारा आशीर्वाद लेने के लिए लालयित खडा था.. कोई रिश्तेदारी तो कोई जान पहचान निकाल कर याद दिला रहा था कि वोट हमें ही देना है क्योकि हम तो हैं ही आपके अपने…
जितनी जल्दी से भीड आई उतनी जल्दी से छ्ट भी गई… और उनके जाने के बाद मंजर बदल गया था… रिक्शा पर जोर जोर से कर्ण फोडू लाउड स्पीकर बज रहा था… आपकी समस्याओं का समाधान करने आ गए, आ गए आपके अपने … मेहनती, ईमानदार आपके अपने …!!
रिक्शे वाला दो पल रुका बीडी सुलगाई और फिर सवार हो कर चलता बना … उसका शोर इतना था कि मेरे हाथ मे रखे फोन की घंटी ही मुझे सुनाई नही दे रही थी… वो निकला और दूसरे की फिर आवाज आनी शुरु हो गई…
मैं अंदर जाने के लिए मुडी तो देखा घर की दोनों तरफ की दीवार पोस्टर से रंग गई थी. वही देखा कि जो महिला हाथ जोडे वोट की फरियाद कर रही थी उसी के बने pamphlet पोस्टर जमीन की शोभा बढा रहे थे और लोगो के पांव के नीचे रौंदे जा रहे थे… कुछ और भी समझदार निकले … दीवार पर एक पार्टी के पोस्टर पर दूसरे ने अपनी पार्टी का पोस्टर चस्पा कर दिया ताकि दीवार ज्यादा खराब न हो …
Pamphlet और कागज से भरी, अपनी गली की बेचारी हालत देख कर मन गुस्से से भर गया … ये कैसे ईमानदार, मेहनती लोग है जो शहर भला करने निकलें हैं.. कितना विश्वास किया जाए इन पर कैसे जीताएगें हम इनकों जो गंदगी फैलाने में अव्वल हैं …!!
इसी बीच दूसरी पार्टी के लोगो का लश्कर आता दिखा … और लाऊड स्पीकर फुल्ल वालयूम पर बज रहा था आ गई आ गई … मेहनती, ईमानदार.. आपके दुख दर्द को समझने वाली … आर्शीवाद दीजिए … सेवा का मौका दीजिए … पढी लिखी पार्षद को जीताए .. उनकी जीत आपकी जीत होगी … सिरसा के विकास के लिए … आपको निराश नही करेगीं आप की अपनी …
हे भगवान !! बचाओ !!!
Leave a Reply