पटाखा बाजार – हैप्पी दीपावली आने वाली है और पटाखा बाजार भी सजने लगा है. हालाकि प्रदूषण के चलते पटाखों पर बैन के बारे में तीन बच्चों की ओर से दायर की गई थी और याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर जवाब मांगा था।
पटाखा बाजार- पटाखा प्रदूषण
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि इस बारे में क्या कदम उठाए जाने चाहिए। दरअसल, बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर साफ हवा में सांस लेने के अधिकार की मांग करते हुए निर्देश देने की मांग की..!!याचिका में मांग की गई है कि दीवाली जैसे त्योहारों पर पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए।
इसी मामले में केंद्र ने कोर्ट में कहा है कि पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2001 में गाइडलाइन जारी करते हुए आदेश आदेश दिए थे कि सुबह छह से रात 10 बजे तक ही पटाखों की इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में पटाखों पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए। वैसे भी पटाखे प्रदूषण का इकलौता कारण नहीं हैं।
इस बीच एक संगठन ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि पटाखों पर बैन नहीं लगाया जाना चाहिए, क्योंकि ये लोगों की आस्था से जुड़ा है। सदियों से ये परंपरा चलती आई है।
तो खैर , अब पटाखे मैदान में आ गए हैं और अपने अपने खरीददारों की इंतजार कर रहे हैं पर कुछ बम , फिरकी या फुलझडी ऐसी हैं जिनकी कोई गारंटी नही जोकि फुस्स हो सकते हैं जबकि कुछ बम पटाखें ऐसे हैं जिनकी फटने की गारंटी शत प्रतिशत है ….ग्राहक अपनी तस्सली से लेकर जाए क्योकिं बिका माल भी वापिस नही होगा….
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई – Monica Gupta
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई दीपावली आती नही कि टोने टोटके से ना सिर्फ सडक, चौराहा बल्कि हमारा इंटरनेट भी टोने टोटके की पोस्ट से भर read more at monicagupta.info
पटाखा बाजार से आप कौन से बम फिरकी या चरखी लाने वाले हैं जरुर बताईगा … शुभ दीपावली 😆