पोकीमॉन गो, पोकेमॉन गो या Pokemon Go
प्लीज गो …. पहले कान में ईयरफोन लगा कर संंगीत लगा कर, सडक पर चलने पर तीव्र आलोचना हुआ करती थी कि ये सडक दुर्धटना का निमंंत्रण देता है तो अब पोकीमॉन गो को क्या कहेंगें समझ से बाहर है…
मुम्बई में मैनें अपनी सहेली को फोन किया तो उसके बेटे ने फोन उठाया बोला…. आंटी, थोडी देर बाद करना मम्मी का फोन मेरे पास है और वो घर पोकीमॉन गो खेलने बाहर आया हुआ है …
वैसे घर पर बैठ कर वीडियो गेम खेलने की बात तो समझ आती थी पर अब ये पोकीमॉन गो … बाहर सडकों पर , पार्क में, और भी अलग अलग न जाने कितने लैंड मार्क पर … !!!
जितना मैने समझा है एक गम्भीर समस्या लगी…. पहली समस्या तो एप का डाऊनलोड करना क्योकि जितना मैने पढा है कि एप डाऊनलोड करते ही वायरस का हमला हो सकता है नेट पर इस आर्टिकल को सर्च करने के दौरान भी मैं कुछ आर्टिकल से दो चार हुई जहां इसे बहुत बडी समस्या बताया है पर हैरानी इस बात की भी हुई कि आर्टिकल के अंत में और बहुत बाते लिखी थी कि इस गेम को फ्री डाऊनलोड कैसे करें या फ्री टीशर्ट पाए … हे भगवान !!
सोचा कि इस बारे में जो खेल रहे हैं उनसे बात की जाए तो एक ने बोला बहुत मजेदार है तो दूसरा बोला आप भी खेलिए अच्छा लगेगा ये ज्यादातर मंदिर के पास होते हैं तो इसी बहाने भगवान के दर्शन भी कर लेता हूं इसलिए घर पर दादी भी खुश है… पर कुछ दिनों से अखबारों की खबर की पोकीमॉन खोजते हुए दुर्धटना या इसे खोजते हुए एक लाश मिली …
खबरों का बाजार भी गर्म है… पहले कान में संंगीत लगा कर, सडक पर चलने पर तीव्र आलोचना हुआ करती थी कि ये सडक दुर्धटना का निमंंत्रण देता है तो अब पोकीमॉन गो को क्या कहेंगें समझ से बाहर है…
Popular game Pokemon Go claims its first victim – Navbharat Times
पोकेमॉन गो की वजह से पहली मौत, घर में घुसने पर टीनेजर को मारी गोली पोकेमॉन गो खेलने के चक्कर में हुए हादसों की खबरें दुनिया के कई हिस्सों से आती रही हैं, मगर इस गेम की वजह से मौत का पहला मामला सामने आया है। पोकेमॉन गो खेलते वक्त एक घर में घुसने पर एक टीनेजर को गोली मार दी गई। यह घटना ग्वाटेमाला की है। read more at navbharattimes.indiatimes.com
पोकीमॉन गो गाइड / Pokemon Go guide in Hindi |
पोकीमॉन Pokemon go क्या है? पोकीमॉन गो / जीओ कैसे खेलें? नीचे दिए गए गाइड में आपके सभी बारंबार पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर हैं जिनको पढ़कर आप भी पोकीमॉन (पोकीमोन या पॉकीमोन या पॉकीमॉन या पोकीमान?) गेम गुरु बन सकते हैं. read more at raviratlami.blogspot.in
Photo by Wootang01
Leave a Reply