प्यारी बिटिया
एक महिला अपनी लडकी को बहुत प्यार करती थी. आप सोच रहे होंगें तो क्या ??? वो तो सभी करती हैं. अरे !!
एक मिनट पूरी बात तो सुनिए. वो महिला इतना प्यार करती इतना प्यार करती कि शादी के बाद प्यारी बिटिया को हर धंटे फोन करती कि क्या हो रहा है. अब ये रुटीन बन गई . धीरे धीरे काम के बातो की बजाय बेमतलब की बाते ज्यादा होने लगी… बार बार फोन करके और क्या बात होगी… बुराईया करनी शुरु हो गई. सास ऐसी, ननद वैसी पति ऐसे …
कुल मिलाकर प्यारी बिटिया के घर भी तनाव का माहौल बनने लगा. पर ये बात न तो मां को समझ आई और न उसकी प्यारी बिटिया को. आज वो ही बेटी हमेशा के लिए अपनी मां घर आ गई है.और अब मां बेटी के बीच में तनाव चल रहा है. वैसे आप तो अपनी बेटी को” इतना” प्यार नही करती होंगीं अगर करती है तो जरा नही बहुत सोचने की दरकार है. शादी के बाद दखलअंदाजी सही नही.. बिल्कुल सही नही. रिश्ते टूटने में पल नही लगता और जोडने में सदियों बीत जाती हैं इसलिए जरा सम्भल कर प्यारी बिटिया से बात करिए