भारी स्कूल बैग, बचपन और बच्चे
भारी भारी स्कूल बस्ते पीठ पर लादे बच्चे जा रहे होते हैं तो एक दर्द सा उठता है कि आखिर हमारी शिक्षा प्रणाली मे सुधार क्यो नही आ पा रहा है… हर साल स्कूल वाले चाहे सरकारी हो या प्राईवेट दम्भ भरते हैं कि बस्ते का वजन कम करेंगें पर वजन बढता ही जा रहा है कम होने का नाम ही नही ले रहा… !!
– www.khaskhabar.com
एक अध्ययन में पता चला है कि बच्चों को स्कूल बैग के कारण लाइलाज कमर दर्द हो सकता है। अध्ययन के अनुसार भारी स्कूल बैग उठाने से बच्चों की रीढ की हड्डी में विकृतियां पैदा हो जाती हैं जिससे उनकी रीढ की हड्डी का कर्व (घुमाव) प्रभावित होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर बच्चे अपने वजन का 15 फीसद वजन रोजाना कंधों पर उठाएंगे तो उन्हें लाइलाज कमर दर्द हो सकता है। अगर बच्चों को जवान होते ही पीठ दर्द की तकलीफ शुरू हो गई तो यह समस्या 70-80 साल की उम्र तक उनका पीछा नहीं छोडेगी। कुछ बच्चे एक ही कंधे पर स्कूल बैग टांग लेते हैं। इससे इन बच्चों की रीढ की हड्डी पर दबाव अधिक पडता है और उनकी रीढ की हड्डी को अधिक चोट पहुंचने की आशंका रहती है। read more at khaskhabar.com
ऐसे मे माता पिता की चिंता होना स्वाभाविक है पर वो भी क्या कर सकते हैं सिवाय चिंता करने के …
Leave a Reply