मोदी जी, विदेश यात्रा और मेरा देश बदल रहा है
बिल्कुल सच बात है कि मेरा देश बदल रहा है आगे बढ रहा है … मोदीजी की अलग अलग देश की यात्राए यानि अलग अलग देश का बदलना और प्लेन नए नए देश जा रहा है यानि आगे बढ रहा है … तो गलत क्या है और मीडिया और विपक्ष भी न जाने क्या क्या कहता रहता है …देश भी बदल रहा है और आगे भी बढ रहा है …
pm modi launched theme song mera desh badal raha hai – LiveHindustan.com
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक खास गीत जारी किया गया है। इसका मुखरा ‘मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है’ है। इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं। 2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लांच किया।
शाइनिंग इंडिया की तर्ज पर सरकार ने इस थीम सॉन्ग को लांच किया है। गाने की पहली लाइन में सरकार ने अपने गैस कनेक्शन देने के वादे को बताया है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण और जनधन आदि योजनाओं के बारे में बताया गया है। विकास की दिशा में मोदी सरकार के बढ़े कदम को गिनाने के लिए यह गाना पूरे देश में गूंजेगा। एक साल बेमिसाल मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भी गाना रिलीज किया गया था, जिसका थीम था ‘एक साल, बेमिसाल’। read more at livehindustan.com
मोदी जी, विदेश यात्रा और मेरा देश बदल रहा है के बारे मे आपके क्या विचार हैं ??
डीजे वाले बाबू बनाम बीजेपी वाले भईया भी जरुर देखिए
Leave a Reply