रक्तदान है महादान – ब्लड डोनेशन के फायदे – रक्तदान के बहुत फायदे हैंं इसलिए इसकी महत्ता समझते हुए स्वैच्छिक रक्तदान हर तीन महीने मे करते रहना चाहिए.
रक्तदान है महादान – ब्लड डोनेशन के फायदे
दो दिन पहले एक वटसअप ग्रुप में एक मैसेज आया कि तुरंत खून की आवश्यकता है पर कोई डिटेल नही थी कोई सम्पर्क करे भी तो कहां पर करे. वैसे कई बार कोई पुराना मैसेज भी फ्लैश होता रहता है और जब सम्पर्क करा तो पता चलता है कि कि ये तो कुछ दिन पहले का है खून का इंतजाम तो हो गया था …
ये संदेश किसी की जिंदगी से जुडे होते हैं इसलिए इन्हे कभी हल्के से नही लिया जाना चाहिए. मैं अखबार के पन्ने पलट ही रही थी तभी एक खबर पढकर चेहरे पर स्माईल आ गई.
खबर रक्तदान से जुडी थी और मैं भी रक्तदान से जुडी हूं … खबर थी आजाद. एम. उदकवार की. लिखा था कि वो सोशल नेट वर्किंग के माध्यम से देश में कही भी किसी को भी जरुरत हो वो इंतजाम करवा देते हैं.
राजेंद्र माहेश्वरी जी जोकि भीलवाडा से हैं और रक्तदान से जुडे हुए हैं उनसे आजाद. एम. उदकवार का नम्बर मिला और फिर मेरे फोन करने पर उन्होने बताया कि लगभग चार साल पहले मित्र के पिता को खून की जरुरत थी पर खून मिल नही रहा था तब से मन बना लिया था कि एक नेट वर्क ऐसा बनाएगें जिससे पूरे देश में किसी को भी जरुरत हो उसको रक्त की दिक्कत न होने दें.
फिलहाल वो पूना में रहते हैं पर बहुत जल्द नागपुर शिफ्ट हो जाएगें.हालाकि अभी तीन चार महीने ही हुए हैं पर नेटवर्क बहुत अच्छा बन रहा है… बहुत खुशी हुई क्योकि लोग अच्छा और नेक काम कर रहे हैं और उसका नतीजा भी अच्छा ही होगा …
वैसे रक्तदान में छोटा सा नेटवर्क मेरा भी है और जब भी किसी को जरुरत होती है सूचना मिलते ही सभी लोग सक्रिय हो जाते हैं और रक्त का इंतजाम हो जाता है इसमें राजस्थान, पंचकुला, चंडीगढ, दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई मुख्य हैं…
जब किसी की जान बचती है .. नया जीवन मिलता है तो बहुत खुशी होती है … करना चाहिए स्वैच्छिक रक्तदान और साथ ही साथ दूसरो को रक्तदान के लिए मोटिवेट भी ताकि देश से रक्त की कमी हमेशा के लिए खत्म हो जाए ..
https://monicagupta.info/blood-donation/%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A5%80/
रक्तदान है महादान … किसी की जिंदगी बचाने मे हम कामयाब हों इससे बडी उपलब्धि और क्या होगी …
Leave a Reply