यहां क्लिक करिए और कहानी सुनिए..
लघु कहानी -ऑडियो -दाग – मोनिका गुप्ता
नमस्कार !!आज मैं आपको सुनाने जा रही हूं कहानी “दाग”. मरीज और डाक्टर के रिश्ते पर दिल को छू जाने वाली कहानी है. एक मरीज बेहद गंभीर अवस्था में एक बहुत बडे और जाने माने अस्पताल मे भर्ती करवाया जाता है. उम्मीद यही है कि बडे अस्पताल में आ गए हैं और मरीज बच ही जाएगा पर क्या डाक्टर उसकी जान बचा पाएगें या पैसे समय पर जमा न करवाने के कारण मरीज मर जाएगा.. या कहानी कुछ और ही मोड पर आ जाती है … आखिर होता क्या है यह सब जानने के लिए आपको सुननी पडेगी कहानी जिसका शीर्षक है .. दाग
Nice one Monikaji !