खबर जो सन्न कर दे
सनसनीखेज खबर अकसर हमेंं सन्न कर जाती हैं. जिंदगी में कुछ धटनाए देखने सुनने को मिलती हैं कि ना सिर्फ हमे सोचने पर मजबूर करती हैं बल्कि हमें सबक दे जाती है.
कुछ समय पहले एक प्रसंग पढा था कि एक बहुत छोटी सी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा, “क्या वो कभी अपना रुपयों से भरा पर्स maid के पास छोड सकती हैं”. मम्मी ने लिपस्टिक लगाते हुए बोला पर्स और maid के पास !!! बिल्कुल नही! मतलब ही नही! सवाल ही नही! फिर बच्ची ने बहुत मासूमियत से पूछा, ” फिर “मुझे” maid के पास कैसे छोड सकती हो!!
उस समय मां के पास क्या जवाब रहा होगा पता नही पर हम बार बार भी समझाने से सबक नही लेते तो हमारी गलती नही मूर्खता ही मानी जाएगी …
खबरदार खबर
बीते दिन कुछ ऐसी सनसनीखेज खबर पढी कि समझ नही आया कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए.
कल हैदराबाद की एक खबर थी कि माता पिता अपनी छोटी सी बच्ची को कार में सोता हुआ छोड कर नाश्ता करने चले गए… जब तक वो वापिस आए लोग धबराई बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. सोच ही रही थी कि कैसे माता पिता हैं कि बच्ची को कार मे छोड कर चले गए कुछ लिखने को ही थी तभी खबर पढी जो इससे भी दस कदम आगे थी… और भी ज्यादा चौकानें वाली थी.
खबर है कि जयपुर की एक मां ने अपनी 4 माह की बेटी की हत्या कर दी और लाश को एसी में छिपा दिया. AC में… असल में, उस महिला की दो बच्चियां थीं एक 8 साल की और दूसरी चार माह की बेटी थी.
कारण बेटे की चाहत… परिवार के लोगों ने हवन कराया…. मन्नतें मांगी…. लेकिन दूसरी भी बेटी ही हो गई और मां ने ही 4 महीने की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसे 16 बार चाकू से ….. !!
आखिर क्या कुसूर था इस मासूम का …
तस्वीर तो महिला की भी है पर मैं उसकी तस्वीर दिखाना ही नही चाहती … शर्मनाक !! !! बेहद शर्मनाक !!!
वैसे आपका क्या विचार है … क्या होना चाहिए माता पिता का कर्त्वय !!! जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply