स्मार्ट फोन
आजकल हम सभी स्मार्ट हैं या स्मार्ट फोन हैं या जिस शहर में हम रह रहे हैं वो स्मार्ट है .. !!! कुछ समझ नही आ रहा .
असल में, हुआ ये कि कल एक जानकार मुझसे नाराज हो गई. उसको शिकायत थी कि मैनें उसका फोन नही उठाया. जबकि मेरे पास तो कोई ट्रिन ट्रिन नही हुई. ऐसे ही जब आज मैं भी अपनी सहेली को बार बार फोन कर रही थी और bell जाते ही busy आ जाता. गुस्सा तो बहुत आ रहा था कि ऐसी भी क्या व्यस्त हो रखी है वो ?? पर बाद में मुझे लगा कि शायद नेटवर्क की दिक्कत होगी.
वही फेसबुक पर कुछ जानकार दबाव बना रहे है कि अपने प्रोफाईल पिक्चर को तिरंगा करो … पर आप ही बताईए कि कैसे करुं सुबह का बनाया कार्टून नेट स्लो चलने की वजह से शाम को ही अपलोड हो तो कैसे और किस विश्वास से अपनी तस्वीर बदलें… मैं सोच ही रही थी कि तभी मणि भी आ गई.हम बाते कर ही रहे थे कि अचानक उसके पास फोन आया. उसने फोन नही उठाया मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि अगर एक बार फोन पर बात शुरु हो गई तो आधा घंटा समझो गया.. और वैसे भी आजकल नेट वर्क की दिक्कत चल रही है तो जब मिलेगी बोल दूंगी कि अच्छा ?? फोन किया था ??? ओह ?? पता ही नही चला !!!
हे भगवान !!! आजकल हम सभी स्मार्ट हैं या स्मार्ट फोन हैं या जिस शहर में हम रह रहे हैं वो स्मार्ट है .. !!! जरा सोच लूं !!!



