हस्त रेखाएं
कुछ देर पहले मैं मणि के घर गई उसके घर मेहमान आए हुए थे. वो एक महिला का हाथ देख कर कुछ बता रही थी. मेरा हैरान होना स्वाभाविक था क्योकि मुझे पता था कि उसे हाथ वाथ देखना नही आता. बल्कि कई बार शौकिया तौर पर मुझे ही कहती है कि हाथ देख कर कुछ भी बता.
मैने देखा वो बहुत गम्भीर मुद्रा में हस्त रेखाएं देख रही थी और फिर कुछ उंगुलियों पर गिन कर और कुछ सोचते हुए कुछ् बाते उस महिला को बताई और वो महिला भी खुश हो गई और वो खुशी खुशी चली गई.
उसके जाने के बाद मैने भी अपना हाथ बढा दिया कि मेरी भी हस्त रेखाएं देख कर कुछ बताईए. इस पर वो हंसते हुए बोली धत, मुझे कहा आता है हाथ वाथ देखना . ये हमारी जानकारी में हैं जरा परेशान थी… बस हाथ देखने के बहाने इसकी कांउसलिंग कर दी. दो चार सकारात्मक बातें बता दी अब ये काफी सहज होकर गई है. अरे वाह ये तो बहुत अच्छी बात है …
Palmistry Money Line – Money Line in Palm, Hand
So let’s explore the money lines in our palm… The Money Lines 3 Some markings and configuration of lines present on your palm are very helpful indicators of your financial fate.
Money line is one of the lines present on your palm which demonstrate how your financial fate would be and how can you accumulate the money. Read more…
सच, कई बार दुख दर्द का ईलाज हस्त रेखाएं के माध्यम से भी किया जाए तो क्या हर्ज है.
Image via www.speakingtree.in