बहादुरी की मिसाल पायलट अमित
सरकार को कोसना हो हमारी जुबान हाजिर है.. अंट शंट कुछ भी बोलते चले जाएगे.. चाहे मोदी जी हों या अरविंद जी किसी की कमी निकालनी हो तो पीछे नही हटते और कमिया हजारों निकालते चले जाएगें पर अगर किसी की प्रशंसा करनी हो तो जुबान लडखडा सी जाती है.. हिम्मत ही नही होती कि किसी की प्रशंसा कर दें…
बेशक, खबरों मे जाबाज पायलट की खबर दब के रह गई हो पर जिस सूझ बूझ का परिचय देते हुए उन्होने हवाई जहाज को नीचे उतारा और कोई धायल भी नही हुआ काबिले तारीफ है… मेरी तरफ से इन्हे ढेरो बधाई और करोडो लाईक्स..
pilot amit kimar does crash landing saves life: सक्सेस स्टोरी: आज तक
बेटी ने भी की मदद…एक तरफ जहां पायलट मरीज और उनके साथ के 5 अन्य लोगों को सुरक्षित उतारने की जद्दोजहद कर रहे थे वहीं उनकी बेटी जूही रॉय अपने पिता को वहां से सुरक्षित निकालने की तरकीब सोच रही थीं. पायलट उस प्लेन में ब्लास्ट के अंदेशे पर सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगे थे और जूही अपने जान की परवाह किए बगैर स्ट्रेचर निकालने में उनकी मदद कर रही थीं. ताकि वे भी जल्द-से-जल्द सुरक्षित दूरी तक पहुंच जाएं. read more at aajtak.intoday.in
To save father, girl put her life on line – Navbharat Times
बेशक , वो सभी भाग्यशाली रहे पर हमारा फर्ज है कि हम ऐसे जाबाजों को सम्मान दें ताकि अन्य लोग भी अपनी बहादुरी को दर्शा सकें
Leave a Reply