सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन -सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन. हैलो चैक चैक मोबाईल चैक … मोबाईल – इंटरनेट और साईड इफेक्ट कल एक जानकार अपनी बिटिया की प्रोब्लम ले कर आई.
सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन – सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव
सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन बनता जा रहा है. एक जानकार की बेटी अभी 9 क्लास में है और पिछ्ले साल उसे नया स्मार्ट मोबाईल गिफ्ट किया था. वो उसे हर दो चार मिनट में चैक करती है और उसे देख कर कभी मुस्कुराती है कभी नाराज हो जाती है तो कभी उदास हो जाती है… !! ये फेसबुक, वटस अप , मैसेज मोबाईल उसकी जिंदगी पर बहुत भयंकर असर डाल रहा है.. इससे कैसे छुटकारा मिले..
बिटिया को कुछ समझाए तो बुरा मान जाती है खुद को कमरे में बंद कर लेती है… !! वैसे यह बात मैने भी महसूस की क्योकि जब कल वो हमारे घर आई हुई थी तो बातों के बजाय पूरे समय ध्यान मोबाईल पर ही था … !! मैं सोच रही हूं कि उसे कैसे समझाया जाए कि उसे बुरा भी न लगे और समझ भी आ जाए … !!
असल में आज के बच्चे बहुत भावुक हो गए हैं उन्हें समझाने के लिए भी बहुत समझदारी से काम लेना पडेगा !!
नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स लोगों की जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गई है। लेकिन हाल ही में एक सर्वे से ये बात सामने आई है कि सोशल मीडिया लोगों को डिप्रेशन में ले जा रहा है।
सोशल मीडिया को लेकर जब 30 साल से कम उम्र के लोगों का सर्वे किया गया तो हर पांच में से एक शख्स का कहना था कि जब वह ज्यादा समय तक सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो वह खुद को डिप्रेस महसूस करने लगते हैं। read more at www.navodayatimes.in
वैसे देखा जाए तो कही न कही हम सभी इसके शिकार होते जा रहे हैं … कोई कम तो कोई ज्यादा … इसलिए बहुत सोचने की दरकार है वैसे तब क्या आपके पास है कोई सुझाव जो मैं उसे दे सकूं और हम खुद पर भी आजमा सकें …
Leave a Reply