दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई – दीपावली आती नही कि टोने टोटके से ना सिर्फ सडक, चौराहा बल्कि हमारा इंटर नेट भी ऐसी पोस्ट से भर जाता है. जिसमें जगह जगह लिखा होता है कि फलां टोटका करो लक्ष्मी प्रसन्न होगी… फलां करो ये बरकत आएगी… और हैरानी है कि हम लोग पढते ही नही बल्कि ऐसी पोस्ट वायरल भी हो जाती हैं आज मैने अलग अलग जगह से ऐसी ही कुछ टोटके वाली बातें पढी…
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई … एक जगह लिखा हुआ पढा कि मात्र 20 रुपये खर्च करें और घर में भरपूर खुशियां लाएं. इस दीपावली और टोटका था कि धनतेरस और दिवाली के दिन नमक का पैकेट खरीद कर घर लाएं और उसे खाना बनाने में उपयोग करें इससे सारा साल लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी… (जैसाकि सारे साल बिना नमक के ही खाना खा रहे थे )… वैसे उन्होने ये नही बताया कि सेंधा नमक या आयोडीन वाला नमक
वैसे ये भी लिखा था कि दिवाली के रोज नमक के पानी का पोंछा लगाने से गरीबी दूर होती है.
इसके अतिरिक्त घर के उत्तर पूर्व कोने में थोड़ा सा नमक कटोरी अथवा डिबिया में डालकर भी रख सकते हैं इससे नकारात्मकता खत्म होगी और धन आने के साधन बन सकते हैं.
एक अन्य पोस्ट में ये भी लिखा था कि धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें, दीपावली की रात लक्ष्मी जी के सामने साबुत धनिया रखे रहने दें। अगले दिन प्रातः साबुत धनिए को गमले में बो दें. ऐसी मान्यता है कि अगर साबुत धनिए से हरा-भरा स्वस्थ पौधा निकले तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है। अगर धनिए का पौधा पतला है तो सामान्य आय होती है. पीला व बीमार पौधा निकले या पौधा नहीं निकले तो आर्थिक परेशानियां आती हैं. (अब बताईए खुदा न खास्ता पौधा पनपे ही न तो हम तो दिल से लगा कर ही बैठ जाएगें न इस बात को … )
कुछ ऐसा भी लिखा था कि धनतेरस के दिन कौड़ी खरीद कर घर लाएं और अटूट धन प्राप्ति हेतु दीपावली की रात्रि महालक्ष्मी का षडोषोपचार पूजन कर केसर से रंगी कौड़ियां समर्पित कर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें या घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग करने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है।
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां लक्ष्मी घर में आती हैं।
या फिर लक्ष्मी पूजन के समय हल्दी की गांठ भी साथ रखें। पूजन पूर्ण होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है।
एक टोटका ये भी है कि दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए. पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें. पर जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखना चाहिए.
एक जगह कुछ ऐसा भी पढा कि दीवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें और यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें.
महालक्ष्मी के चित्र का पूजन जिसमें लक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठी हैं ऐसे चित्र का पूजन करने पर देवी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं.
अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे या फिर किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय दीपावली की रात में किया जाना चाहिए, ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आए, वापिस पलटकर न देखें.
कुल मिलाकर बात यही समझ आई कि दीपावली के बहाने ही सही घर में स्वच्छता रखिए… गद्दो के नीचे, धूल मिट्टी हो या दीवारों पर जाले इससे नकारात्मकता आती है… इसलिए कुछ अच्छी बाते भी लगीं जैसाकि घर की साफ सफाई रखनी चाहिए. साफ-सफाई के बाद घर में धूप-दीप-ध्यान करें. दीवाली वाले दिन किसी तालाब या नदी में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। इस पुण्य कर्म से बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं। घर में स्थित तुलसी के पौधे के पास दीपावली की रात में दीपक जलाएं.
और अब बात आती है कि दीपावली के बाद की सफाई !!!! अरे चौकिए मत!! अगर दीवाली के पहले सफाई होती है तो यकीन मानिए कि दीपावली के बाद यकीनन कुछ ज्यादा ही सफाई होती है. अब देखिए ना दीपावली पर मेहमानों और रिश्तेदारों का आना जाना मिठाई और उपहारों का लेन देन फिर दीए, मोमबत्ती और रोशनी की लडियों को समेटना और तो और आई हुई मिठाईयों का समय पर लेन देन ताकि मिठाईयां चींटियों की भेट न चढ जाए.
दीवाली की लम्बी छुट्ट्टियों के बाद सभी अपने अपने काम पर चले जाते है और बच्चे भी अपने अपने आफिस . और रह जाता है फैला हुआ घर और अलमारियांं … हालाकि अगर एक या दो दिन पहले ही दीपावली गई हो और किसी को मिठाई देने जाएं तो वो ऐसी शक्की निगाहों से देखता है कि कही बासी या पुरानी मिठाई तो नही दी जा रही .
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके – दीपावली की सफाई
वैसे कुल मिलाकर एक ही बात समझ आती है और वो ये कि सफाई रखिए … खुशियां या बरकत सफाई से ही आती है…
हैप्पी दीपावली
हैप्पी दीपावली
हैप्पी दीपावली दीवाली दीवाली, पटाखे पटाखे. दीए दीए, मोमबत्ती मोमबती, लाईटे लाईटे, पूजा पूजा, उपहार उपहार, शापिंग शापिंग,मिठाई मिठाई, लक्ष्मी जी लक्ष्मी जी, read more at monicagupta.info
Leave a Reply