Benefits of Doing Homework – होमवर्क करने के फायदे – बच्चों का होमवर्क – बच्चे और होमवर्क कितना जरुरी… कल एक जानकार अपने बेटे के साथ आई हुई थीं और उनका बेटा जाने की जल्दी कर रहा था क्योकि उसने होमवर्क करना था… और मेरी जानकार मुझे इसी बारे में कहने लगी कि पूरा समय वेस्ट करना है जब स्कूल में पढा देते ही हैं तो होमवर्क किसलिए.. !! स्ट्रेस हो जाता है घर पर भी सारा समय पढाई ही लेकर बैठा रहता है और बातों के लिए समय ही नही मिलता…
Benefits of Doing Homework – होमवर्क करने के फायदे – बच्चों का होमवर्क –
मेरी सोच अलग थी मुझे लगता है बच्चे के लिए होमवर्क जरुरी होता है.. हां, वो अलग बात है कि बच्चे को ज्यादा न दिया जाए… इतना ही दिया जाए जितना और आराम से सोच समझ कर कर ले…
बहुत ज्यादा जब काम करने को मिलता है तो बच्चा आनाकानी करता है और कई बार अपने दूसरे भाई बहन से करवा लेता है.. या मम्मी पापा कई बार लिख कर दे देते हैं कि बच्चे की तबियत ठीक नही थी… इसलिए वो होमवर्क नही कर पाया … एक लिमिट में देखा जाए तो होमवर्क मिलना अच्छा है…
और होमवर्क जरुरी होता है कुछ बातें कि जरुरी किसलिए …
- हमें आगे रखता है.. पहली बात तो ये कि स्कूल में punishment नही मिलती… बहुत शर्म आती है कि जब हाथ ऊपर खडा करके या नोट मिल जाता है और मम्मी पापा के साईन करवाने पडते हैं…
- टीचर पर इम्प्रेशन अच्छा पडता है अच्छे बच्चे की उपाधि मिल जाती है टीचर क्लास में बच्चों की कॉपी इकठ्ठी करनी है या कुछ और काम उसी बच्चे की डयूटी लगती है…
3. बच्चे को revise करने का मौका मिलता है.. कैसे ?? जो क्लास रुम में पढाया है कई बार वो ध्यान से सुनता है कई बार ध्यान नही भी होता … ऐसे में होमवर्क मदद करता है कि उसका रिविजन हो जाता है..
4. Homework से practice यानि अभ्यास हो जाता है.. मान लीजिए कोई maths की problem समझाई अगर दुबारा घर पर करके देखते हैं तो learn हो जाती है…
5. बच्चे को responsible बनाता है procrastination से बचते हैंं… उसे अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है कि मैंनें करना है… और अगर वो समय निकाल कर मन से दिल से होमवर्क करता है तो होशियार भी बनता है..
- लेखन कला निखर कर आती है…
7. बच्चे का sprak सामने आता है.. नए स्किल उभर कर आते हैं नए ideas उभर कर आते हैं .. मान लीजिए एक essay ही learn करके लिखने को दिया और बच्चा उसे अपनी तरह से लिखेगा और उसके बारे में बहुत सर्च भी करेगा तो नए नए आईडियाज भी आते रहेंगें
8. यादाश्त बढती है… याद करते है कि स्कूल में क्या पढाया था तो बच्चे की memory बढती है
9. क्लास के touch में रहते हैं
पता चलता रहता है कि क्लास में क्या हो रहा है teacher से Communicate हो सकता है…होमवर्क होगा तो पता चलता रहेगा कि क्लास में क्या क्या हुआ क्या पढाई हुई.. नही तो पता ही नही चलता…
Benefits of Doing Homework – होमवर्क करने के फायदे – बच्चों का होमवर्क
Leave a Reply