How to Be a Good Daughter In Law – एक अच्छी बहू कैसे बनें – How to Live with In Laws – Monica Gupta -अच्छी बहू कैसे बनें – फेवरेट या आईडियल Daughter in Law कैसे बनें – जब घर में बेटी का जन्म होता है तभी से उसके मम्मी पापा सपने बुनने लगते हैं कि एक दिन एक खूबसूरत सा राजकुमार आएगा और ले जाएगा डोली में बैठा कर… और उसके सुनहरे भविष्य की कल्पना करने लगते हैं… वही बिटिया भी सैकड़ों अपने सजोंए नए घर जाती है और वो चाहती है कि वो सभी को खुश रखें.. सभी उससे खुश रहें.. उसके लिए देखिए ये तो हम सभी जानते हैं आदर दें, प्यार सम्मान दें, पर उसके इलावा भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनका उसे ख्याल रखना चाहिए मैं अपने हिसाब से आपसे जरुरी 9 बातें शेयर कर रही हूं..
How to Be a Good Daughter In Law – एक अच्छी बहू कैसे बनें
1. सबसे पहले तो अपनी सोच पॉजिटिव रखे. अपनी मानसिकता ये रखे कि ये मेरा परिवार है.. मेरे पति का नही मेरा परिवार है.
2 समझें
नई जगह जाकर जानने समझने में समय लगता है तो एक दम शांत रहें क्योकि नयापन दोनो के लिए बराबर है जहां बहू के लिए सब नया है वही परिवार के लिए भी नया है.. इसलिए थोडा समय लीजिए और संयम रख कर समझने की कोशिश कीजिए..
3 सीखने का प्रयास करें
नई जगह पर सब कुछ नया ही होता है.. रहन सहन तौर तरीके, रीति रिवाज… तो कोई बात नही प्रयास करें सीखने का.. और उसे खुले दिल से अपनाएं.. इससे अच्छा लगेगा और इससे ये भी महसूस होगा कि परिवार में रम रही है…
4 तुलना न करें
हमारे परिवार में तो ऐसा नही होता.. वैसा नही होता… खुद पर घमंड न करें . ये कैसा परिवार है.. हमारे यहां ये है वो है यहां तो कुछ नही.. तो तुलना कभी नही करनी… इससे रिश्ते बिगडते देर नही लगती..
5 घर की बात घर में ही रहने दीजिए
कोई बात पसंद नही आई तो पीठ पीछे बुराई नही कभी किसी से तो कभी किसी से.. जिसकी जो बात पसंद नही आई तो बजाय बुराइयां या चुगली-चपाटी के उसके साथ बैठ कर बात क्लीयर कर लीजिए क्योकि इधर उधर बोल कर भी रिश्ते में कडवाहट आ जाती है..
6 सलाह ले –
कोई भी बात हो तो प्राथमिकता ससुराल को दे.. कुछ बात पूछनी है तो सास या घर के बडे लोगो से सलाह ले न कि अपने मायके फोन करके कि बताओ क्या करना चाहिए. अगर आपको पता है कि आप सही हैं फिर भी सलाह लें इससे बडो की इग़ो भी संतुष्ट होती है और अपनेपन की भावना भी आती है
7 परिवार के नजरिए से सोचे..
बहुत बार मिस अंडर स्टेंडिग हो जाती है… कोई कुछ कहना चाह रहा है और हम कुछ और समझ जाते हैं.. तो उनके नजरिए से सोचे कि जैसा मान लीजिए ससुर जी ने या ननद ने कुछ कह दिया तो सोचिए कि उन्होने वैसा किसलिए कहा.. फिर ही किसी नतीजे पर पहुंचे.. उनके एंगल से सोचेंगें तो बात जल्दी साफ हो जाएगी…
8 मां बेटे के रिश्ते को बढावा दें..
मां बेटे का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है…पति होने के साथ साथ वो किसी के बेटे भी हैं तो उसे समझें… सास को ये महसूस नही होना चाहिए कि बहू आ गई और अब बेटा दूर हो गया.. बल्कि आप को उन्हें ऐसे जोड कर रखना चाहिए कि सास भी ये सोचे कि पहले से भी ज्यादा केयर करने लगा है मेरा बेटा.. बहुत बार होता है कि पति ये कहते हैं कि मां बहुत अच्छी कढी बनाती है तुम मां से जरुर सीखना तो इसमे बुरा मानने वाली बात नही होनी चाहिए.. जरुर सीखने का प्रयास करना चाहिए… और अगर बेटा आफिस से आने के बाद कुछ देर अपने पेरेंटस के साथ बिताता हो तो इसमें मुंह भी नही बनाने देना चाहिए.. बल्कि खुश होना चाहिए कि उन्हें उनकी इतनी केयर है.. बचपन से ही उनकी छाया में रह कर पले बढे हैं तो अगर बेटा केयर करता है तो वाईफ को खुश होना चाहिए.. एक तरह से परिवार में अच्छे संस्कार आएगें और जब आपका बेटा बडा होगा तो वो भी ऐसे ही केयर करेगा.. रोल मोडल बन जाएगें आप
9 DIL – MIL दिल मिल कर रहें..
देखिए English में बहू को Daughter in Law बोलते हैं और उसकी शोर्ट फोर्म होती है DIL ऐसे ही English में सास को बोलते हैं Mother in Law और उनकी शोर्ट फोर्म होती है.. MIL को बोलते हैं तो दिल तो वैसे ही मिल गए.. समय समय पर उपहार दें.. शादी की सालगिरह या जन्मदिन मनाएं तो कुल मिलाकर सभी की जरुरत बन जाएं.. खुद इतना इंवोल्व हो जाएं समर्पित कर दें कि कोई आपके बिना कुछ काम ही न कर पाए… और फिर देखिए रिश्तें वैसे ही महकने लगेग़ें..
अपना स्वभाव एक दम सरल रखें… सरल स्वभाव कोई कमजोरी नही बल्कि आपके अच्छे संस्कार दिखलातें हैं… हां ये भी है कि बहुत बार लडाई हो जाती है क्यों होती है सास बहू में लडाई इस बारे में अगली वीडियो में बताऊंगी… वैसे आप क्या सोचते हैं… अच्छी बहू मे क्या क्या खास बातें होनी चाहिए !!
How to Be a Good Daughter In Law – एक अच्छी बहू कैसे बनें – How to Live with In Laws – Monica Gupta
vijay says
Mam
एक लडके के लिये तब मुश्किल हो जाता है जब उसकी पत्नी बहूँत जिद्दी और झूठी हो जाती है । जब वह लड़के माता पिता को खाना पानी नहीं देती छोटे भाई को चाय पानी खाना नहीं देती यहां तक किसी से बात नहीं करती है क्या सही क्या गलत है कुछ नहीं पता माता पिता के बर्तन धोने से मना करती है कुछ बात नहीं मनाती है और सबसे बढ़ी बात अपने दीदी माँ से दिनभर मैं 10-15बार फोन करती है कभी कभी मूज्को गुस्सा आ जाता है तो ब हूँ त बिगड़ देता हूँ । वो कहतीं आपसे शादी किये है और किसी से कोई मतलब नहीं है । मुझे ये सब बात उस के घर बताने अच्छा नहीं लगता है रोज लगभग क हती मेरा जिंदगी बर्वाद कर दिये । कोई समझदारी नहीं बस लड़ाई करने के मूड मैं हमेशा । और बहूँत कुछ है जो बता नहीं सकता । कृपया इस पर vidio जरूर बनाये .