How to Build Trust In A Relationship – Husband Wife Relationship – पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास – रिश्तें में विश्वास कैसे बनाएं रखें… .. Relationship .. अगर पति पत्नी के रिश्तें की बात करें तो सबसे जरुरी होता है विश्वास, भरोसा.. ये Trust भरोसा कैसे बनाएं रखे… इस रिश्तें में विश्वास कैसे बनाए रखें कि सम्बंध मधुर रहें..
जब तक विश्वास रहे रिश्ते की श्वास चलती रह्ती है और अगर विष घुल गया तो श्वास उखडने लगती है… तो कैसे बनाएं इस रिश्ते में विश्वास पति पत्नी दोनो के लिए…
How to Build Trust In A Relationship – Husband Wife Relationship
खुद को जानिए Intentions को जानिए
दूसरे को दिखाने की बजाय आप खुद में झाकिंए कि आप कैसे हैं आपकी intention आपकी नीयत कैसी है साफ है या नही.. खुद के प्रति ईमानदारी रहना सबसे ज्यादा जरुरी है…
अपने partner पर पूरा विश्वास भरोसा कीजिए…
बात बात पर शक करना रिश्ता खराब ही करता है तो उन कर विश्वास करना सीखिए..
judge मत करिए.. क्यास लगाते हैं
मुझे ऐसा लग रहा है… मुझे ऐसा लगा.. जब तक आप 100% पक्का न हो .. ऐसे आरोप मत लगाईए कि मुझे लगा… आफिस से लेट आए क्या कहे और चले गए थे.. मुझे लगा.. फोन नही उठाया मुझे लगा… अगर उसमे सच्चाई नही होती तो बहुत दिल टूट जाता है और फिर लगने लगता है कि काश कोई दूसरा साथी ही खोज लूं विश्वास तो है ही नही… कितना भी कर लो शक तो रहेगा ही रहेगा,..
अपने Promises निभाएं
जो वादा किया कि समय पर आऊंगा… होटल चलेगें… डिनर.. नही आते फिर फोन भी नही करते और फोन भी नही उठाते… ऐसा न करम्ने पर शक ज्यादा बढ जाता है.
किसी बात को secret नही बना कर रखिए…
जैसे मान लीजिए एक महिला है वो फोन कर रही है .. जैसे ही पति आए फोन काट दिया.. अरे कोई नही सहेली का फोन था.. या वटसप को डिलीट कर दिया… मैसेज लिख लिख कर बार बार डिलीट कर रहे हैं ये गलत है.. मोबाइल का पासवर्ड कर रोज बदलते हैं ताकि चैक न कर सकें..
Sincere रहिए और अगर कुछ बात है और जिसकी वजह से जिंदगी में तनाव आ गया है तो सच बता दीजिए
आपस मे बैठ कर बातचीत Communicate करना सही है
पहले पहल खुद सारी बात clear कर लेनी चाहिए कि मुझे ऐसा लगा… और कुछ भी पूछ्ना है तो डरना नही चाहिए कि सामने वाला कैसा recat करे.. खुल कर पूछ लेना चाहिए
अपनी खामिया भी बतानी चाहिए.. झूठ नही बोलना चाहिए और अगर गलती हो गई तो मान लेनी चाहिए..
Temptations से दूर रहना चाहिए strong बने रहना बहुत बार होता है.. कोई बार बार मैसेज कर रहा है तो एकदम साफ साफ न कह दीजिए…ब्लॉक कर दीजिए… फेसबुक हुआ या कोई सोशल नेटवर्किंग साईट हुई कई बार मन करता है किसी से बात कर ले… पर ये सब temporary होता है…
इसके पीछे अपनी लाईफ नही खराब करनी चाहिए… जो हमारा रिश्ता है उसके प्रति बिल्कुल ईमानदार रहना चाहिए
विश्वास एक छोटा शब्द है, इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं, पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…
How to Build Trust In A Relationship
Leave a Reply