Audio – Poem- Monica Gupta
आप सुनिए मेरी लिखी कविता कुछ देर” कई बार जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब मन एक दम अकेला और मायूस सा हो जाता है… अब ये अपनी ऊपर हैं कि दुखी मन को लेकर दुखी हो जाओ या फिर मनोबल बनाए रखने के लिए मन को खुश रखो … मैने मन को ही खुश रखा क्योकि उसमे मेरा ही भला होना था … ज्यादा तनाव रखती तो तबियत खराब हो जाती और डाक्टरों के चक्कर , अस्पताल के चक्कर लगाने कौन से आसान है भई … इसलिए सकारात्मक सोच लिए जीओ और देखना समस्या का हल भी निकल जाएगा… पर … बस एक ही कंडीशन है कि आप अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहना होगा …!!!