देश के नेता और अब्दुल कलाम साहब
संंसद , सांसद, धरना, हंगामा और देश के नेता , जिस तरह से संसद नही चल रही और मानसून सत्र मे धरने आदि का दौर जारी है हे राम ही मुंह से निकल रहा है और उसे देख कर स्वर्ग में बैठ कलाम साहब भी यही सोच रहे होंगें …
don’t challenge the law: sumitra mahajan to MPs – Navbharat Times
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी कुछ कहने का प्रयास किया। हालांकि, स्पीकर ने उनसे प्रश्नकाल के बाद बात रखने को कहा। इससे असंतुष्ट लेफ्ट पार्टियों, समाजवादी पार्टी और आरजेडी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। अध्यक्ष ने वाईएसआर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही पूरा प्रश्नकाल चलाया। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर दबाव बनाने के लिए सदन में पोस्टर दिखाने और आसन के समक्ष आने वाले कांग्रेस के 25 सदस्यों को अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल सदन की पांच बैठकों के लिए निलंबित कर दिया था। See more…