आई लव यू – पति और पत्नी का प्यार – I Love You पति पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है अक्सर कुछ लोग इस रिश्ते में मजाक उडाते दिख जाते हैं कभी कभार हंसी मजाक तो अलग बात है पर सुखमय पारिवारिक जीवन बनाने के लिए इस अनमोल रिश्तें को सहेज कर रखना चाहिए.
आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार
आज सुबह फेसबुक पर किसी की पोस्ट देख कर बहुत बुरा लगा. एक महाशय ने अपनी पत्नी पर जम कर व्यंग्य किया हुआ था. एक तरफ तो यह बताया हुआ था कि वो डरते हैं दूसरी तरफ यह कि वो काश उसकी आवाज चली जाए ताकि वो शांति से रह सके क्योकि मैं उन्हे जानती हूं इसलिए मैने फोन करके पूछ ही लिया कि इतनी सीधी साधारण महिला के बारे मे आप ने ऐसा क्यू लिखा तो हसंते हुए बोले कि इसमे क्या है ये फेसबुक है इसमे सब चलता है और वो कौन सा फेसबुक पर है. उसे क्या पता चलेगा. वैसे एक बात तो है कि मैने कभी किसी भी महिला को अपने पति का मजाक बनाते नही देखा या पढा. पति पत्नी को मिल कर छोटा सा परिवार बनता है आपस मे आदर मान देने से प्यार बढेगा ही पर इस तरह से पब्लिक मे अपनी पत्नी का मजाक बनाएगे तो यह जरा भी अच्छी बात नही है !!
वही कुछ दिनों से एक फेसबुक मित्र को ब्लाक करने की सोच रही थी. असल में, जब भी वो लिखते हैं हमेशा महिलाओं का, अपनी पत्नी का मजाक ही उडाते. हो सकता है उन्हें ऐसा मजाक उडाना पसंद हो पर मुझे पसंद नही था. आज अचानक उनका प्रोफाईल न्यूज फीड में देखा. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ् दिन (आईसीयू )अस्पताल में रहने के बाद आज उनकी पत्नी वापिस आ गई है और आज पता चला की उनकी पत्नी की जिंदगी में कितनी बडी अहमियत है. उस के बिना वो कुछ भी नही हैं. वो दिन कैसे गुजरे सोच कर रुह कांप जाती है. जितना भी उन्होनें मजाक उडाया वो आज माफी मांगतें है. आई लव यू (सुमित्रा). ना जाने क्यू उस को पढ कर मेरी भी आखे नम हो गई.
महिला को सम्मान मिलना चाहिए जिसकी वो सच्ची हकदार है. मजाक उडाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी भी तरह से सही नही है.इसलिए फिलहाल ब्लाक करने का आईडिया ड्राप !
बहुत साधारण से शब्द है… आई लव यू. इन तीन शब्दो मे पूरी दुनिया समाई है. पर हम अक्सर बोलने मे बहुत कंजूसी दिखाते है . मै समझ गई आप यही सोच रहे है ना कि हम कंजूसी कहां दिखाते है बहुत इस्तेमाल करते है इन शब्दो का. हां, आप भी ठीक ही कह रहे है. अक्सर लडका लडकी से, आफिस का बास अपने सेकेटरी से या कोई पडोसन अपने पडोसी से वगैरहा वगैरहा.. !!
पर क्या आपने सुना है कि कोई पति अपनी पत्नी से कहें..आई लव यू !!! अरे ये क्या .. आपने गर्दन क्यो हिला दी. अब क्या हुआ. आप यही सोच रहे है ना कि इसमे कहने की क्या बात है जब शादी हुई है तो इस दिखावे का क्या अर्थ है.
हुंह ..!! पर बस यही तो बात है.!!
कुछ दिन पहले हमारी दूर की जानकारी मे किसी की पत्नी का देहांत हो गया. जब भी वो हमारे घर आते अपनी पत्नी का बहुत मजाक बनाते पता नही कितने अजीबो गरीब नामो से उसे सम्बोधित करते.कई बार तो उनकी पत्नी का चेहरा भी तमतमा जाता पर मैने कभी उन्हे कुछ बोलते नही सुना. एक साधारण पत्नी की तरह वो मात्र मुस्कुरा कर रह जाती.
जब उनकी पत्नी का देहांत हुआ तो सभी ने यही कहा कि अब आपकी जिंदगी मे कुछ नही रह गया. सूनी हो गई आपकी जिंदगी. वो भी ऐसे मासूम बने बैठे थे मानो बहुत क्षति हो गई हो.अरे भई !!!
अब यह उदासी क्यो. जब वो जिंदा थी तब तो आपने कभी कद्र नही की. घंटो घंटो घर से बाहर रहा करते थे.कभी उसकी तबियत की, कभी उसका हाल चाल जानने की कोशिश नही की तो फिर अब इतनी रोनी सूरत किसलिए बना रखी है.दिखावा किसलिए किया जा रहा है.
वही दूसरी ओर किसी भी पार्टी मे देखिए … सब पत्नी पर ही जोक करते हैं उन्हे बास,होम मिनीस्टर और भी ना जाने क्या क्या पदवी से नवाजते है.पत्नियां अपने अलग अलग उपनाम सुनकर कर भले ही वो मुस्कुरा दे पर अंदर अदर बहुत दुख होता है.
ऐसी बात मैने एक रिसर्च करने के बाद महसूस की. अलग अलग उम्र के अनेको पति और पत्नियो से बात की और पतियो ने भी यह माना कि अक्सर वो कुछ ज्यादा ही बोल जाते है पर यह भी एक तरह का प्यार ही है हां हो सकता है कई बार वो ज्यादा बोल जाते हों जोकि शायद उन्हे नही बोलना चाहिए.पत्नियो ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया और कहा कि इस तरह की बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि किस बात के लिए उनका मजाक बनाया जाता है.
एक ग्रहणी तो बात करते करते रो ही पडी उसने बताया कि वो सारा काम अपनी तरफ से पूरी मेहनत से करती है पर पता नही किसलिए हर समय उस पर व्यंग्य कसे जाते है बात बात मे दूसरो से तुलना की जाती है किसी अन्य का उदाहरण दिया जाता है .. कई बार तो खुद पर इतनी शर्म आती है कि लगता है कि मर ही जाउं और कह कर फफक कर रो पडी. वही एक अन्य पत्नी ने बताया कि पहले उसे बहुत बुरा लगता था पर अब वो भी बराबर का अपने पति का मजाक उडाने लगी तो उन्हे इतना बुरा लगा कि अब तो उससे तालाक लेने का मन बना रहे हैं.!! लो कर लो बात !! पति पत्नी में अनबन
वाकई मे, यह बहुत गम्भीर विषय है. हंसना, बात करना अलग बात है पर बात इतनी बढ जाए कि आप बिना किसी की भावनाओ की परवाह किए बात बात पर मजाक ही उडाए जाए. ये सही नही है.मजाक एक सीमा तक ही अच्छा लगता है इस बात का हमेशा सभी को ख्याल रखना चाहिए !!
पति पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है इसलिए बहुत जरुरी है कि इसे सहेज कर प्यार से रखा जाए.समय समय पर जताए कि आपको उनकी कितनी फिक्र है. आप उनसे प्यार करते हैं.और उनकी भावनाओ को समझकर खास तौर पर दूसरो के सामने मजाक ना बनाया जाए!!
अपवाद हर क्षेत्र मे होते हैं. वैसे देखा जाए तो मजाक महिलाए भी कर सकती है पर वो जानती है कि किन किन बातो से दुख होता है और क्या चीज बुरी लगती है इसलिए वो ऐसा मजाक बनाना ही नही चाहती और ऐसी बात भी नही है कि सभी पति ऐसे ही होते है पर अक्सर उनका कहना यही होता है कि क्या करें बस मित्र मंडली मे बैठे थे बस इसलिए बात चल पडी नही तो ऐसी मंशा नही थी उनकी …!!!
तो फिर क्या सोचा आपने!! तो कह रहे है ना आप अपनी जीवन साथी से कि “आई ….. “!!!
वैसे आप तो महिलाओं का मजाक नही उडाते होंगें अगर ऐसा है तो जरा नही बहुत सोचिए अन्यथा… !!!
Photo by Alexandre Moreau | Photography