Be Thankful to Everyone – आपका बहुत बहुत धन्यवाद – Why Thanksgiving is Celebrated – थैंक्सगिविंग डे – आपका बहुत बहुत धन्यवाद, शुक्रिया, आभार, Thanks !! जिस तरह हम भारतीय ‘दशहरा’ ‘ दिवाली’ जैसे कुछ त्योहार सदियो से मनाते आ रहे हैं ठीक वैसे ही विदेशो में भी कुछ त्योहार बहुत धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं
इन्हीं त्योहार में से एक त्योहार है Thanksgiving यानि धन्यवाद देना… थैंक्सगिविंग डे या आभार दिवस
(North ) उत्तरी अमेरिका का एक festival है।
नवम्बर के लास्ट वीक में मनाया जाता है
ये किसलिए मनाते हैं इसके बारे में अलग अलग बातें हैं जैसा कि कुछ कहते हैं कि यह एक तरह से harvest festival फसलों का त्यौहार है कहते है कि
इसमें ईश्वर से फसल रुपी आशीर्वाद मिलने पर उसे धन्यवाद दिया जाता है और आनेवाले वर्ष मे भी ऐसा ही सौभाग्य प्राप्त हो यह प्रार्थना की जाती है.
कुछ का कहना है कि ये उत्सव अमेरिका आने वाले पहले यात्री के सम्मान में मनाया जाता हैं
इस दिन लोग इकट्ठे होते है और पार्टी करते हैं
लोग अपनी समृद्धि के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं
इस दिन की सबसे खास बात यह है कि इस दिन के बाद से अमेरिका में छुट्टियों का सीजन शुरु होता है…
थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है
ब्लैक फ्राइडे के मौके पर कस्टमर्स खरीदारी पर भारी रकम खर्च करते हैं। सेल्स बहुत ज्यादा रहने से कई शॉपर्स का कारोबार मुनाफे में जाता है। कारोबारी भाषा में रेड कलर घाटे का और ब्लैक कलर मुनाफे का संकेत होता है
कारण कोई भी हो वजह कोई भी हो हमें हर हालत में Thanks करना ही चाहिए..
बहुत लोग जब सुबह सो कर उठते हैं तो भगवान का धन्यवाद करते हैं..
बहुत लोग खाना खाने से पहले भगवान का धन्यवाद करते है…
बच्चे को हम सीखाते हैं किसी से काम हो या समान ले तो Thanks बोला चाहिए… और आज की टेक्नोलोजी देख लीजिए हम इसके सहारे कितना आगे जा रहे हैं तो हमें इसका भी Thanks करना चाहिए..
कृतज्ञ grateful होना चाहिए
वासुधैव कुटुम्बक कहते हैं ना पूरी पृथ्वी एक परिवार है और हमें सभी का धन्यवाद करना चाहिए…
जो वह कल करवाएगा, उसके लिए धन्यवाद। अपनी हर चिंता भगवान पर छोड़ दो
Be Thankful to Everyone