How to be a Good Mother – एक अच्छी माँ कैसे बनें – Tips to become a Good Mother – Monica Gupta – एक अच्छी माँ कैसे बनें – Tips to become a Good Mother – How to become an Ideal Mother – कैसे बनें एक अच्छी मम्मी – कल मैं यू टयूब पर आए आप सभी के आए कमेंटस पढ ही रही थी तभी एक कमेंट पर नजर गई… एक mom ने उन्होनें लिखा हुआ था कि मेरे दो बच्चे हैं एक अभी 4 महीने का है और दूसरा दो साल का… बहुत तंग हो जाती हूं. बडा बेटा तंग करता है वही जब छोटा बेटा उठ जाता है वो तंग करता है… समझ नही आता कि क्या करुं.. सिंगल फैमली है और कोई हैल्प नही… पति भी जब थके हारे आते हैं आफिस से और बच्चे तंग करते मिलते हैं तो परेशान हो जाते हैं क्या करुं बहुत परेशान हूं…
How to be a Good Mother – एक अच्छी माँ कैसे बनें – Tips to become a Good Mother
क्या करना चाहिए.. देखिए मैं आपको एक बात बताऊं कि जिस situation से आप इस समय निकल रही है ये बहुत लेडीज face कर रही हैं.. ये तो होता है बच्चा एक भी हो और छोटा हो तो बहुत ऐसे situation देखने में आती है… जरुरत है कि इसे tension नही बनना है…
तो क्या क्या करना है… सबसे पहले तो लम्बी सांस लीजिए और खुद से बोलिए कि मैं कर सकती हूं… मेरे बस का नही है कि बजाय मेरे बस का क्यों नही है… मैं ये सब प्यार से हैंडल कर सकती हूं..
खुद को पॉजिटिव बनाना है – और ज्यादा खुद को पॉजिटिव बनाना है तो अपने बच्चे को गोदी में लीजिए और उसे देखिए आपका बच्चा है आपने इसे जन्म दिया है आप मां हैं इस मासूम की मां… आपको तो भगवान का धन्यवाद देना चाहिए कि आपको मां का दर्जा मिला है… मां … तो अब भी आप इसे रोने देंगी या उसे किसी बात पर तंग होने देंगीं…
स्माईल लाईए और बच्चों की देख रेख में जुट जाईए.. अगर हैल्प है तो बहुत अच्छी बात है और अगर नही है तो भी कोई बात नही… जब बच्चा सो रहा हो या जाग भी रहा हो तो अपने पास रसोई में या किसी सेफ जगह लिटा कर काम निबटा लीजिए…
अब बात आती है बच्चे कि छोटा तो बहुत छोटा है पर जो अब बडा है यानि 2 साल का
बच्चे की भावनाएं समझिए… अपने बडे बच्चे की फीलिंग भी समझिए .. जो आप उसे हमेशा अटेंशन देते थे अब वो बट गया है उसे भी ठीक होने में समय लगेगा..
Supportive बनिए… ज्यादा समय अपने बडे बेटे के साथ बिताईए… और Communicate कीजिए ताकि उसे लगे की मम्मी अभी भी उसे प्यार करती है
छोटे छोटे कामो के लिए उसकी डयूटी लगाईए कि आप ख्याल रखना… इसके पास बैठो… आप किचन में हो तो बोलिए जब तक मैं न आऊं ध्यान रखना इससे उसमे बडे की फीलिंग आएगी…
अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना है… इस बात का बहुत जरुरी ख्याल रखना है… आपकी नींद पूरी नही हो रही क्योकि छोटा बच्चा रात भर सोने नही देता तो इसमें आपके बडे बेटे का तो कोई रोल नही है उसे गुस्सा किसलिए करना है…
और अगर कभी गुस्सा आ भी जाए आपको तो सॉरी बोल दीजिए बच्चे को उसे बोलिए कि मम्मी के नींद नही पूरी हुई थी इसलिए गुस्सा आ गया… आप बताओ क्या सजा है मेरी…
और बच्चे को कुछ गिफ्ट भी दीजिए अगर वो आपकी छोटी छोटी मदद करवाता है तो उसे लिए कुछ न कुछ जरुर दीजिए.. उसके साथ कोई इंडोर गेम खेलिए… कार्टून देखिए…
ये समय भी बीत जाएगा… ये समय हमेशा नही रहना… आज ये छोटा है कल चलना सीखेगा… फिर भागेगा.. फिर स्कूल जाएगा फिर कालिज .. और फिर नौकरी पर चला जाएगा.. बस यही यादें मीठी यादें ही रह जाएगी तो इसे सहेज कर रखें…
डायरी बनाईए या फोटो या वीडियो एलबम बनाईए और इस समय को एंज्वाय कीजिए
रोल मॉडल बनिए .. और आप बन सकती हैं !!
How to be a Good Mother – एक अच्छी माँ कैसे बनें – Tips to become a Good Mother – Monica Gupta