Are You a Good Kid – क्या आप अच्छे बच्चे हैं – बच्चों की बातें बच्चों के साथ – Monica Gupta – आज की वीडियो है छोटे छोटे प्यारे प्यारे बच्चों के लिए है.. हैलो नन्हें दोस्तों, बताईए !! कैसे हो आप ?? आराम से बैठिए ?? एक बात पूछू? पक्का ?? अच्छा बताईए कि आप मे से good बच्चे कौन कौन हैं?? हाथ उठा कर बताईए ?? अरे वाह !! ये बहुत सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए… !!
Are You a Good Kid – क्या आप अच्छे बच्चे हैं – बच्चों की बातें बच्चों के साथ –
ऐसे नहीं.. मैं एक काम करती हूं एक एक करके आपसे दस बाते पूछती हूं और आपने उनका जवाब यस या नो में देना है.. फिर मुझे पता चल जाएगा.. कि गुड बच्चा कौन कौन है तो शुरु करती हूं.. हैं ना तैयार… !!
1 सबसे पहले… जब आपको सुबह स्कूल जाने के लिए उठाया जाता है तो क्या आप आराम से उठ जाते हैं? Yes / No
2. हर रोज सुबह आप दांत साफ करते हैं ? Yes / No
3. बिना रोई रोई किए स्कूल जाते हैं ? Yes / No
4. स्कूल में टीचर का कहना मानते हैं ? Yes / No
5. स्कूल में दोस्तों के साथ मिलकर रहते हैं? Yes / No
6. मम्मी जो स्कूल में टिफिन में देती हैं उस का खाना फिनिश कर देते हैं? Yes / No
7. घर आकर मम्मी को सारी बातें बताते हैं कि स्कूल में क्या क्या हुआ? Yes / No
8. घर पर भाई बहन के साथ प्यार से रहते हैं ? Yes / No
9. टीवी पर कार्टून थोडी देर ही देखते हैं? Yes / No
10. जब मार्किट जाते हैं तो चॉकलेट या खिलौने को देख कर लेने की जिद नही करते.. मम्मी पापा का कहना मानते हैं.. Yes / No
अगर आपके सारी बातें यस हैं तो आप सच में अच्छे बच्चे हैं अगर 6 यस हैं तो आप बहुत जल्दी अच्छे बच्चे बनने वाले हैं और अगर सिर्फ दो या तीन ही यस हैं तो कोई बात नही… थोडी सी और मेहनत कीजिए आप भी बन जाएगें अच्छे बच्चे…
अब अपनी मम्मी, पापा की या भईया दीदी की मदद से मुझे नीचे कमेंटस में बताईए कि आपके कितने यस हैं.. आपको अपना नाम और क्लास भी लिखनी है..
Are You a Good Kid – क्या आप अच्छे बच्चे हैं – बच्चों की बातें बच्चों के साथ – Monica Gupta