Do You Care for Your Parents – क्या आप रखते हैं मम्मी पापा का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta – हैलो बच्चों.. आ जाओ जल्दी जल्दी से यहां बहुत सारी बातें करनी हैं आपसे… !! और हां… एक मिनट… एक कॉपी, पैंसिल भी लेते आना.. अरे वाह !! आपके तो हाथ में पहले से ही हैं… वेरी गुड !! आप तो स्मार्ट हो रहे हो..
Do You Care for Your Parents – क्या आप रखते हैं मम्मी पापा का ख्याल – बच्चों से बातें –
अब आराम से बैठिए और बताईए कि कैसे हैं आप ?? आपके मम्मी पापा कैसे हैं ?? तंग तो नही करते न अपने पेरेंटस हो… चलिए आज मम्मी पापा के बारे में ही बात करते हैं मम्मी पापा का ख्याल कैसे रखें बच्चे
आपको पेपर पर 10 तक नम्बर लिखने हैं… जो मैं पूछू उस के आगे अगर आपका जवाब हां है तो टिक नही तो क्रास लगा देना… फिर एंड में हमे पता लग जाएगा कि आप अपने मम्मी पापा का कितना ख्याल रखते हैं.इससे पहले जो वीडियो बनाई थी कि स्कूल में कैसे रहें बच्चे –उस पर बहुत सारे बच्चों ने अपना नाम और नम्बर लिख कर भेजे… जिसके लिए बहुत सारा थैंक्स.. सबके नाम और मार्क्स आप कमेंट में देख सकते हैं बहुत बच्चों मे प्रॉमिस किया है और बहुत बच्चों ने वजह बताई है और सभी ने ईमानदारी से रिप्लाई किया है… इसके बारे में चलिए अब मैं शुरु करती हूं.. कि आप अपने मम्मी पापा का कितना ख्याल रखते हैं.
1. क्या अपने मम्मी पापा का ख्याल रखना चाहिए.अगर हां तो टिक मार्क लगा दीजिए नही तो क्रास
2. जो आपके मम्मी पापा कहते हैं उनका कहना एक ही बार में मानते हो या बार बार कहने पर.. अगर एक बार में मानते हो तो टिक नही तो क्रास
3. किसी वजह से आपके मम्मी पापा आपकी बात नही मान पाए तो क्या नाराज हो जाते हैं या नही. अगर नही तो टिक हां तो क्रास
4. अगर मम्मी पापा ने आपको किसी बात पर डांट दिया तो क्या आप प्रॉमिस करते हैं कि ये बात दुबारा नही करेंगें या आप मुंह बना लेते हैं नाराज हो जाते हैं
5.सुबह उठ कर या रात को सोने से पहले मम्मी पापा को हग करते है और गुड मार्निग या गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स बोलते हैं
6. क्या आप अपने मम्मी पापा से प्यार से रिस्पेक्ट से बात करते हैं या नही…
7. जब घर पर गेस्ट आते हैं तो क्या मम्मी की हैल्प करवाते हैं या नही..
8. पापा या मम्मा जब ऑफिस से घर आते हैं तो उनसे हैलो करते हो उनका हाल चाल पूछ्ते हो या अपने वीडियो गेम या टीवी या मोबाइल में ही लगे रहते हो
9. मम्मी पापा का बर्थ डे या शादी की सालगिरह, मैरिज एनावर्सरी याद है उनको विश करते हो या नही
10. अगर मम्मी या पापा की तबियत ठीक नही लग रही तो क्या आप उन्हें दवाई लेकर आराम करने को कहते हैं या नही..
तो ये थे 10 पोईंटस अब आप देखिए कि कितने टिक है उसका टोटल कीजिए और मुझे भेज दीजिए .. मुझे भी तो पता चले कि आप लोग अपने मम्मी पापा का कितना ख्याल रखते हैं तो मुझे आपके कॉमेट्स का इंतजार रहेगा.. तब तक स्माईल भी रखिए और खुश रहिए और खुश रखिए और अगर आप ये वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहे तो जरुर कर लीजिएगा… पता तो चले कि वो अपने मम्मी पापा का कितना ख्याल रखते हैं ??
Hello aunty,Iam Uddeepta,i scored 9 marks. Bcz. Sometimes I left my copies at home.
Lakshita, class 1st, points 10, first two points me mma help Karti hai.