छोटे बच्चों को कैसे लिखना सिखाएं – Chote Baccho ko Likhna Kaise Sikhaye – how to create interest in writing – how to motivate a child to write – how to create interest in writing.. पढ़ाई पढ़ाई के नाम से ही बच्चा दूर भागता है क्या करें ??
छोटे बच्चों को कैसे लिखना सिखाएं – How to Motivate a Child to Write
मेरे पास बहुत सारे मैसेज और mail आते हैं वो जानना चाहते हैं कि बच्चा लिखता नही है PreSchool जाता है LKG, UKG मे हैं पर लिखने का जरा भी शौक नही है कैसे उसमें interest बनाएं Motivate करें कि वो लिखे …
तो देखिए मैं ऐसे पैरेंटस को एक बात कहना चाहती हूं कि हर घर का अलग माहौल होता है और बच्चे की अपनी skill होती है .. और writing skill slowly यानि वो धीरे धीरे ही आती है … किसी बच्चे में जल्दी तो किसी में समय लगता है बस जरुरत इस बात की होती है कि उसे समय समय पर encourage करते रहेगें तो वो जरुर progress करता दिखाई देगा …
अकसर पैरेंटस की ये शिकायत रहती है कॉपी पर नही लिखता
अच्छा आप एक बात बताईए कि आप कागज पैन का कितना इस्तेमाल करती हैं … बच्चा अगर आपको कुछ लिखते देखेगा तो उसका भी मन करेगा कि वो लिखे पर जब वो देखेगा ही नही … तो उसमें शौक कैसा बनेगा … तो खुद भी अपने लिए पेपर पैन रखे …
इसे fun समझा जाए …
सबसे बडी बात ये हैं कि उन्हें force न किया जाए … इन्हें ये न कहा जाए कि पढो पढो … पढाई करते हैं ये कहिए कि खेल खेलते है .. गेम खेलते हैं Let’s play a game.
Coloring, copying, tracing, finger painting , करने दीजिए enjoy करने दीजिए कलर से … इन ऊंगलियों को एक बार मजबूत होने दीजिए कि grip मजबूत हो जाए … उनकी pencil grip, wrist position, pencil position को सही होने दीजिए.. अगर एक बार गलत तरीके से पकडने लगे तो दिक्कत हो जाएगी …
अच्छा सिर्फ कॉपी पैंसिल ही नही आप उन्हें स्लेट, ब्लैक बोर्ड या white board भी दे सकते हैं क्योकि उस पर लिख कर मिटाना आसन होता है … या एक ट्रे में मिट्टी या
या फिर आप एक ट्रे में जैसे रंगोली के कलर होते हैं वो डाल दीजिए और बोलिए कि अब अक्षर बनाईए कभी 0 कभी कुछ ताकि उसमें शौक बनें
आप किचन में काम कर रही हैं और चपाती बना रही है उसका alphabet बना दीजिए उसे वहीं बैठा लीजिए और बोलिए आप बनाओ … या फिर क्ले देकर उससे अलग अलग चीजे बनवा सकती हैं देखिए सबसे जरुरी है उसमे interest create करना एक बार हो गया फिर आगे कभी दिक्कत नही आएगी …
और अगर आपको लगे कि colour से भी नही खेल रहा तो आज की टेलनोलोजी का इस्तेमाल करिए telephone टेलिफोन का कुछ देर के लिए प्लग निकाल लीजिए या calculators के माध्यम से उसे सीखाएं कि ये क्या नम्बर है या वीडियों गेम से भी बच्चा बहुत जल्दी सीखता है … उसमे अलग अलग स्टेज या गेम का नाम क्या है उसे तुरंत पता लग जाता है ..
आजकल मार्किट में बहुत सारी चीजे आती हैं जैसे कि magnetic alphabets … उसे अलमारी या फ्रिज पर भी लगा सकते हैं … देखिए जरुरी है उसमे interest पैदा करना एक बार उसमें interest आ गया तो …
पैशेंस . रखते हुए बच्चों को पूरा समय दीजिए … उनके साथ बैठिए … वो टिक कर नही बैठेगा … ये तो मान कर चलिए … जिस दिन वो टिक गया समझ लो आधी लडाई आपने जीत ली …
बच्चों से कहें कि हम आज मुंह से बात नही करेंगें तो भी करेंगें लिख कर करेंगें … आपको toffee चाहिए … पैंसिल चाहिए आप ड्रा करके बताओ और मैं भी उसका जवाब वैसे ही दूंगी … इससे उसमे इंटर्स्ट पैदा होगा …
इसलिए वो कुछ लिखें तो उसे encourage करना बहुत जरुरी है फिर देखिए कभी भी दिक्कत नही होगी … इसलिए सबसे जरुरी चीज मम्मी लोगो के लिए..