How To Save Money As A Kid – छोटे बच्चों को जरूर सिखाएं – बचत की आदत – बच्चों को जरूर सिखाएं मनी सेविंग – Teaching kids the importance of saving money – बच्चों को पैसे की वेल्यू समझानी चाहिए…
How To Save Money As A Kid – छोटे बच्चों को जरूर सिखाएं
हमारे देश में खूब सारे त्योहार मनाए जाते हैं और त्योहार हो तो कुछ न कुछ जरुर मिलता है और अगर त्योहार न भी हो जब भी घर में कोई रिश्तेदार आएं तो बच्चों को कुछ न कुछ जरुर देकर जाते हैं … ज्यादातर सामान लाते हैं पर कई बार पैसे भी दे जाते हैं और वो पैसा जाता है मम्मी के पास … तो अब माता पिता को चाहिए कि बच्चों को बचत करने की आदत डलवाएं.. ताकि जो देकर गए हैं उसका अलग से हिसाब किताब चलता रहे… इसी बहाने बच्चों को इसकी वेल्यू समझानी चाहिए.
बचत भी करनी चाहिए और खर्च भी सोच समझ कर करना चाहिए
तो कैसे करें शुरुआत
बच्चों को बचत की आदत के 9 टिप्स…
1.पॉकेटमनी जरुर दें… अक्सर हम बच्चे को पाकेट मनी देते हैं जरुर देना चाहिए और ये भी बताईए कि आप लिख लीजिए कि आपको इतने पैसे दिए हैं और हिसाब रखिए कि कितने पैसे किस किस में खर्च किए… ताकि हिसाब किताब की फीलिंग आए
2. गुल्लक दें
बच्चों के घर जब मेहमान आते हैं तो बच्चों को कुछ न कुछ जरुर देकर जाते हैं और वो सब जाता है मम्मी के पर्स में … इसलिए जरुरी है कि बच्चे की piggy bank हो और उसमे सारा जमा करते रहें इसलिए गुल्लक तो होनी ही चाहिए.. जरुरत के समय जमा किया पैसा कितना काम आता है बच्चे को जरुर सीखाएं और Track भी रखें
3.बच्चे को शापिंग के लिए जरुर भेजे
समझाने के लिए शापिंग जरुर भेजें ताकि बच्चे में समझ आए… कई बार ऐसा भी होगा कि वो महंगी चीज ले आया या कई बार पैसे का हिसाब सही नही किया या कभी गिर गए, गुम हो गए पैसे … हर सूरत में वो जरुर सीखता है इसलिए शापिंग की आदत जरुर डालिए ..छोटी मोटी खरीददारी करने जरुर भेजिए…
- बैंक में एकाऊंट खुलवाएं… बैंक ले कर जाएं और बताए …
ऐसे में कई बार बैंक में भी एकाऊंट खुलवाना सही रहता है बच्चे को लेकर जाए और बताए कि किस तरह से होता है और घर पर भी आदत डालिए कि बचत करने के क्या फायदे हैं अगर 100 मम्मी के पास जमा करोगें तो हर महीने 10 रुपये उसमे जुड जाएगें … ऐसा करके बच्चे में इंटर्स्ट पैदा कीजिए
- Wish List बनाईए
बच्चों का जरुरत है उस बात की लिस्ट बनाने दीजिए और जैसे जैसे पैसे जमा होते रहें या अपने कुछ पैसे मिलाकर उनकी चीजे खरीदाएंगें तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा..
6. Share करना भी सिखाएं – saving, investing and donating
सिर्फ जमा करना या खर्च करना ही नही उसे शेयर करना या कभी कभी दान देना charity भी सिखाएं.. अगर किसी को जरुरत है तो उसे देना भी सिखाएं कि पैसे से मदद भी करनी चाहिए…
7. खुद भी उदाहरण बनिए..
अगर हम बच्चों को पैसे की वेल्यू समझाते हैं तो हमे खुद भी उदाहरण बनना होगा … हम लोगो से उधार मांग रहे हैं और पैसा फाल्तू में खर्च कर रहे हैं तो बच्चा नही सीखेगा .. तो उसे सीखनए के लिए खुद भी उदहरण बनाना होगा
- अलग अलग तरीकों द्वारा सिखाएं
बच्चों में बचत की आदत बनें पर वो कंजूस भी न बनें और जरुर पडने पर किसी को दान में भी दे .. इस बारे मे बताने के लिए बहुत सारी कहानियां हैं बच्चों को उनका उदाहरण देकर समझाया जा सकता है… बच्चों के साथ मोनोपली, गेम ऑफ लाइफ जैसे गेम्स खेलें। अपना कोई उदाहरण दीजिए कि मुझे जरुरत थी और मैंनें ऐसा किया बचपन में ..
9 बचत करने के लिए इनाम दें
बच्चों को इनाम दें। बचत की राशि महत्वपूर्ण नहीं होती। बल्कि बचत की आदत स्वभाव में होना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों को थोड़ी थोड़ी राशि की बचत की आदत नियमित तौर पर लगाने से उन्हें उनकी आगे की ज़िंदगी में बहुत लाभ होता है अगर बच्चा बचत करता है तो उसे कुछ राशि भी जरुर दीजिए ताकि मनोबल बढें ..