How to Make Your Child Smarter – छोटे बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं – छोटे बच्चों की परवरिश कैसी हो. बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं… अक्सर पेरेंट्स को बच्चों के बारे में शिकायत रहती है कि वो पढता नही, लिखने में स्लो है. लर्न नही होता खाता नही … तो चलिए बच्चों को स्मार्ट बनाते हैं अब आप सोच रहे होंगें कि स्मार्ट यानि स्मार्ट का ये मतलब नही कि अच्छे कपडे पहने हो, अच्छे महंगे जूते हो … ये वाला स्मार्ट नही बल्कि दूसरे वाला …
चलिए मैं आपको बताती हूं कि कैसे वाला स्मार्ट इसकी 9 टिप्स बताती हूं.
छोटे बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं – How to Make Your Child Smarter – छोटे बच्चों की परवरिश कैसी हो
1 खुश रखिए
देखिए Happy Kids यानि की Successful Kids … अब बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए उनका खुश रहना बहुत जरुरी है… रोते, चिडचिड करते बच्चे स्मार्ट नही बन सकते तो सबसे पहले जरुरी है कि बच्चों को खुश रखें. Happier kids are more likely to turn into successful.
2 खेलने के लिए Encourage कीजिए
Physical exercise खेलकूद शरीर से ही नही बल्कि मानसिक रुप से भी बहुत स्ट्रांग बनाते रक्त का संचार बढता है नए brain cells बनते हैं तो खूब खेलने दीजिए … खूब खेलने भगाने के फायदे ये भी है कि खूब भूख लगती है और एक है नींद
और मेरा तीसरा पोईंट भी नींद है
3 अच्छी नींद बच्चे को स्मार्ट बनाती है… अगर हमारी नींद डिस्ट्रब हो जाए तो कितनी दिक्कत हो जाती है वैसे ही बच्चे की नींद अगर सही से न हो तो वो गुस्सैल चिडचिडा हो जाएगा .. इसलिए सोने दीजिए …
4 रीडिंग लिए Encourage कीजिए
पढने के बहुत फायदे हैं. कई बार हम ही बच्चों को पढ कर कहानी सुनाने लगते हैं .. जबकि हमें बच्चों के साथ मिलकर कहानी बोलनी चाहिए. vocabulary अच्छी होती है झिझक खुलती है और कॉफिडेंस आता है intelligence बोलने का तरीका आता है.. किसी कहानी मे मान लीजिए दो पात्र है उसमे एक आप एक बन जाईए और दूसरा बच्चा फिर उसी तरह बोलिए .. देखिए वो एंजाय भी करेगा और स्मार्ट भी बनेगा..
5 पोईंट सुनकर शायद आपको खुशी न हो … पर सुनाना तो पडेगा … बच्चे की स्मार्ट नेस का सवाल जो है …
टीवी देखना कम कर दीजिए… हमारी आदत क्या होती है बच्चा खाना खा रहा है चल टीवी देख , रो रहा है चल टीवी देख, आपकी कोई सहेली आई है चल टीवी देख … उससे बहुत आदत पड जाती है और बच्चा सुस्त हो जाता है उसकी कुछ करने की सोचने की क्षमता कम हो जाती है … इसलिए कंट्रोल कीजिए …
6 बच्चे की praise नहीं Encourage कीजिए.. हर समय बच्चे को कुछ करने के लिए प्र्तोत्साहित कीजिए… हम क्या करते हैं जब 10 मे से 10 लेकर आया तभी उसे शाबाशी देंगें पर हर समय Encourage कीजिए.. कई बार बाता बात पर हम उसकी praise करते हैं ये भी ठीक नही.. बात बात पर प्रशांसा करके उसके बिगडने के चांस ज्यादा हो जाते हैं और वो ओवर स्मार्ट बन जाता है. अरे वाह शाबाश
7 अडचन नही डालें – हमारी आदत होती है बार बार टोकने की .. ये मत करो ये ऐसे करो ये ऐसे नही करो … इसे नही करें .. बच्चे को करने दें creative बनने दे … खुद कुछ discover करने दें
8Help your kid to develop grit – patience – धैर्य डालना सिखाएं
कई बार बच्चों ज्यादा जिद न करें रोए न चिल्लाएं न हम उनकी सारी मांग पूरी करते जाते हैं इससे उसमे patience नही रहती. खत्म हो जाती है… इसलिए आपको खुद patience रखना बहुत जरुरी है और फिर बच्चे में डालना और इसके लिए क्या जरुरी है इसके लिए जरुरी है 9 पोईंट
9 बच्चो को समय दीजिए
बच्चे को समय दीजिए. उसके मन में बहुत सारी बाते चल रही होती है वो बहुत कुछ जानना चहता है तो उसे समय दीजिए. उसके साथ बैठिए बाते कीजिए. उसकी मदद लीजिए छोटे छोटे कामो में. उसे प्यार और दुलार दीजिए … फिर देखिए बनता है ना स्मार्ट…