दूसरों की मदद करनी चाहिए . Dosron ki Madad Karni Chahiye. दूसरों की सहायता करते रहनी चाहिए निस्वार्थ भावना से. माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है … हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है.
दूसरों की मदद करनी चाहिए
एक महिला का मैसेज आया फेसबुक पर उन्होनें मुझसे पूछा कि अनुभव तो मेरे पास भी बहुत है नॉलिज शेयर करने के लिए मेरे पास भी बहुत सारी बाते हैं पर उससे फर्क क्या पडेगा और मेरे अकेले से किसे फर्क पडेगा … कितने हजारो लोग हैं दुनिया में जो ये काम कर रहे हैं … उसकी बात पढ कर मुझे एक कहानी याद आई … जो बहुत समय पहले नेट पर ही पढी थी.
एक आदमी हर रोज समुद्र के किनारे सैर करने जाता और वो हर सुबह एक आदमी को देखता वो किनारे पर बैठ कर लहरों से बह कर आईं छोटी -छोटी मछलियाँ एक-एक करके उठाता और समुद्र में फेंकता … एक दिन उसने पूछ ही लिया कि भाई आप हर रोज ये क्या करते हो … तट पर तो लाखों मछलियाँ हैं इस तरह तुम कुछ मछलियाँ पानी में फ़ेंक कर मरने वाली मछलियों का अंतर कितना कम कर पाओगे
इस पर उसने कहा कि बेशक मैं तट पर बची सारी मछलियों को तो जीवन दान नहीं दे पाऊँगा ” पर एक और मछली को समुद्र में फेंकते हुए बोला ,”किन्तु इस मछली के जीवन में तो मैंने अंतर ला ही दिया ,और यही मुझे बहुत संतोष दे कर रहा है
बस यही बात है भगवान ने हम सभी में यह योग्यता दी है कि हम एक छोटे से प्रयास से रोज़ किसी न किसी के जीवन में ‘छोटा सा अंतर’ ला सकते हैं वो किसी भी तरह की हो सकती है किसी भूखे पशु को खाना देना, किसी ज़रूरतमंद की निःस्वार्थ सहायता करना सोच ये होनी चाहिए कि हम अपने किए काम से किसकी प्रोब्लम हल कर पाए या किसी की जिंदगी में बदलाव ला पाएं .. किसी न किसी के चेहरे पर स्माईल ला पाएं इसी का प्रयास करना चाहिए. जरुर सोचिएगा
दूसरों की मदद करना अच्छा – एक प्रेरक कहानी – Monica Gupta
आमतौर पर सोचते ही रह जाते है … कही पढी … माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है … हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel Like this: Like Loading…
दूसरों की मदद करना बहुत अच्छा – एक प्रेरक कहानी मदद , दूसरों की सहायता जरुर करनी चाहिए. मानव जीवन का महत्व भी यही है मानव जीवन का उद्देश्य भी यही हो दूसरों की मदद करना अच्छा – एक प्रेरक कहानी – Monica Gupta
Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/
माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है … हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है