धुटन, आत्मा और महिलाएं
टीवी का चैनल बदलते हुए अचानक एक धारावाहिक पर ध्यान चला गया. नाम था May I Come in Madam… उसकी एक पात्रा में अक्सर दादी की आत्मा आती है. मुझे याद आई बहुत साल पहले की बात जब हमारे घर के पास रहने वाली एक जानकार अक्सर हमारे घर आ जाती थी वो बताती थी कि उनकी ताई जी के अंदर उनके पितर की आत्मा आई हैं.. बात तब तो समझ नही आती थी बस इतना पता था कि कुछ डरावनी बात है…!! और हम सब सहम जाते…!!क्योकि वो बताती थी कि ताई जी गुस्से से चिल्ला कर बोलती थी और फिर बहुत देर के लिए सो जाती थी.
समय बीता और फिर बहुत साल के बाद जब वो जानकार मिली तो मेरा सबसे पहला प्रश्न यही था कि तुम्हारी ताई जी कैसी हैं … तब क्या होता था उन्हें ???क्या वाकई कोई आत्मा आती थी उनके अंदर … !! क्योकिं ऐसा ही कुछ एक फिल्म चैन्नई एक्सप्रैस में भी था.
उस जानकार ने बताया कि ताई तो अब रही नही पर हां, उस समय एक डर का माहौल जरुर था …!!! पर आखिरी दिनों में ताई ने सब को बुला कर बताया था कि उनके अंदर कोई आत्मा नही आती थी… जानकार ने बताया कि पुराने समय में महिलाओ को कुछ बोलने की आजादी नही थी. बस घर की चार दीवारी और रसोई ही उनका जीवन था. बहुत घुटन महसूस करती थी और इसलिए पितरों का सहारा लेकर वो अकसर अपनी बात अपनी नाराजगी व्यक्त करती थी… !! उनकी बात सुनकर सभी उनकी बात मानते थे … अपने आखिरी दिनों में ये बात उन्होने इसलिए बताई कि महिलाओं को भी बोलने देना चाहिए और उन्हें भी बोलने और पढने लिखने की आजादी देनी चाहिए …!!
बेशक, आज के समय में ये बात सुनने में अजीब लगे पर अगर हम पहले के समय से आज की तुलना करें तो महिलाओं को बहुत आजादी मिली है पर बहुत महिलाएं इस मिली आजादी का दुरुपयोग भी कर रही हैं जोकि नही होना चाहिए अपने दायरे में रह कर उसी में मान, सम्मान और इज्जत से रहना चाहिए…!!
अचानक सीरियल वाली दादी जोर से चिल्लाई मैने देखा पात्रा के बाल बिखरे, आंखें अजीब सी और आवाज में चिल्लाहट अरे बाप रे … !! आजकल सीरियल के कितना हॉरर दिखाने लगें हैं !! मैने डर के मारे चैनल बदल दिया… !!
धुटन, आत्मा और महिलाएं के बारे में आपके क्या विचार हैं जरुर बताईएगा !!
Photo by r.nial.bradshaw