How to Develop Your Child’s Brain – बच्चों के दिमाग को तेज कैसे करें – Parenting Tips – Monica Gupta – How to Develop Your Child’s Brain – brain game – बच्चों के दिमाग को तेज कैसे करें – Parenting Tips Brain Development in Children – Increase Brain Power in Children – कल शाम को पार्क से लौटते हुए मैंने देखा एक मम्मी अपनी बच्चे को बहुत आवाजें लगा रही हैं आ जाओ दूध ठंडा हो रहा है होमवर्क भी करना है और बच्चे मम्मी बस दस मिनट और बस दस मिनट बाद आता हूं… कह कर खेलने लगा और मम्मी गुस्से होती हुई वापिस मुड गई.. ज्यादातर बच्चे ऐसे ही होते हैं सारा दिन खेलना चाहते हैं और पढाई के नाम से ही दूर भागते हैं…
How to Develop Your Child’s Brain – बच्चों के दिमाग को तेज कैसे करें
तो क्या करें कैसे बच्चों में interest create करें कि बच्चे पढाई में मन लगाएं.. मेरे विचार से हमें भी खेलना चाहिए… और खेल होने चाहिए brain game !! ऐसे गेम जिसे खेल कर बच्चों की memory बढे क्योकि मैमरी बढेगी तो बच्चे का मन खुद ब खुद पढने को भी करेगा.. तो चलिए आज मैं आपको कुछ मजेदार ब्रेन गेम बताती हूं जिसे आप और आपके बच्चे मिलकर खेल सकते हैं….
पहला गेम…
एक टेबल पर बहुत सारी चीजे रख दीजिए.. 15 से ज्यादा पेपर , पैंसिल, कागज, कंघा, फाईल कवर. एल्फाबेट,पिन आदि एक मिनट के लिए बच्चे को दिखाईए और फिर उसे छिपा लीजिए या उसे अखबार से कवर कर दीजिए अब बच्चे को पेपर पैन दीजिए और एक मिनट में जितनी ज्यादा हो सके चीजों के नाम लिखने हैं..
स्टाप वॉंच से मोनिटर कर सकते हैं.. एक चीज और भी पूछ सकते हैं कि पहले वो सारा सामान दिखा दिया फिर एक को हटा दिया ये बताना है कि इसमे क्या मिसिंग है..
एक मैमरी गेम ऐसे भी खेल सकते हैं
कि बच्चे को कोई फोटो दिखाईए जिसमे बहुत कुछ हो… एक मिनट बाद उसे हटा लीजिए अब बच्चे को कुछ प्रश्न पूछने हैं उस फोटो के बारे में… जिसने ज्यादा सही जवाब दिया… वो जीत जाएगा…
एक गेम और भी खेल सकते हैं
ये सब मैं बिल्कुल आसान वाले बता रही हूं आप दस सिक्के लीजिए और सिक्के एक लाईन में रख दीजिए जैसा कि एक सिके पर हैड ऊपर एक पर टेल ऊपर फिर तीन हैड फिर दो टेल.. ऐसे कुछ भी करके… फिर बच्चे को दिखाईए और फिर उसके उपर अखबार रख दीजिए. अब आप बच्चे को बोलिए कि जैसा जिस सिक्वेंस में रखा है वैसा ही लिखो.. फिर देखिए.. वो कितना सही लिखते हैं
या फिर कुछ पचास के सिक्के कुछ पांच रुपये के सिक्के कोई दस पैसा ऐसा रख दीजिए और एक मिनट तक बच्चे को देखने दीजिए और फिर उस को कवर कर दीजिए फिर पूछिए कि एक मिनट में लिखो की क्या और किस सिक्वेंस मे हैं..
एक गेम और भी है कि स्टोरी बतानी है
शुरु करते हैं एक लडकी थी… दूसरा उसे आगे बढाएगा कि एक लडकी थी.. उसका नाम मीना था.. अब दूसरा फिर उसी को बोलेगा और एक लाईन अपनी भी जोडेगा कि एक एक लडकी थी उसका नाम मीना था वो 5 क्लास में पढती थी…
ऐसे ऐसे कहानी आगे बढाएगें और जहां लाईन भूले वहीं आऊट.. गेम तो और भी बहुत है… वो आगे वाली वीडियो में बताऊंगी.. वैसे इन्हें खेलने का फायदा यही होता है कि हमारी मैमरी शार्प होती है ब्रेन शार्प होता है
बच्चों के दिमाग को तेज कैसे करें