यम से बचना है तो नियम अपनाए – सड़क सुरक्षा नियम – traffic rules यातायात के नियमों का पालन कितना जरुरी – सेवलाइफ फाउंडेशन और वोडाफोन इंडिया लिमिटेड ने नई दिल्ली में थीम ‘सेफ्टी इन मोबिलिटी’ के तहत भारत की पहली रिपोर्ट जारी की. स्टडी के अनुसार 94 फीसदी लोग मानते हैं कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल खतरनाक है, किंतु हैरतअंगज 47 फीसदी लोग गाड़ी चलाते समय फोन पर करते हैं बात
भारत में यातायात के नियम, सड़क सुरक्षा नियम .
यम से बचना है तो नियम अपनाए
कल मैं किसी काम से मार्किट जा रही थी मेरे पास से एक साईकिल वाला निकला उसका मोबाईल बज रहा था उसने साईकिल रोकी और बोला जरा में ड्राईव कर रहा हूं बाद में बात करना फोन काटा उसे जेब में रखा और चला गया …
अब बताईए कितनी अच्छी बात है पर क्या वाकई में ऐसे हैं ??? एक बहुत बडा प्रश्नवाचक चिन्ह…
आप चाहे घर से बाहर मार्किट तक जाईए या हाई वे पर … 90 % लोग नियमों का उल्लंधन करते मिल जाएगें.. कितने बोर्ड लगे होते है कि कार चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल नही कीजिए … हर रोज कितने
एक्सीडेंट देखने पढने को मिलते हैं पर हम … हम सुधरते क्यू नही है …
ऐसा क्या होता है कॉल में ऐसी कैसी जरुरी कॉल होती हैं जो हम लोग जान पर भी खेल जाते हैं … और नियमों को ताक पर रख देते हैं …
यातायात के नियमों का पालन कितना जरुरी – यम से बचना है तो नियम अपनाए
कल एक नेट पर खबर पढी पुणे की थी कि एक व्यक्ति ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को सड़क नियमों के पालन में कमियों को दूर करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जानबूझ कर सीसीटीवी कैमरों के दायरे में आने वाले एक ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ अपनी गाडी आगे बढ़ा ली थी। चिन्मय कवि ऐसा करके देखना चाहता था कि ये कैमरे ठीक से काम रहे हैं या नहीं।
ट्रैफिक रूल तोड़ने के बाद चिन्यम को क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एक पत्र आया, जिसमें ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की तस्वीर के साथ जुर्माने की रकम लिखी हुई थी
पर चिन्मय ने जुर्माने की रकम का भुगतान नहीं किया और काफी समय गुजर जाने के बाद भी किसी ने उससे जुर्माने के भुगतान के लिए संपर्क नहीं किया
इस तरह उसे इस व्यवस्था में कमी का पता चला गया इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठेका देकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग कराई जाए और जुर्माने की रकम का कुछ हिस्सा ठेकेदारों को दिया जाए। इससे नियमों में कमियों की समस्या दूर होने के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा
Subscribe to my channel for more videos: https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel –