सकारात्मकता
सकारात्मकता
सकारात्मकता
क्या ??? आप किसी ऐसे व्यक्ति को खोज रहे हैं जिसकी सोच सकारात्मक हो और आत्मविश्वास से भरी हो … जिससे आप जिंदादिली सीख सकें तो यकीन मानिए आप बहुत सही जगह आए हैं … क्योकि मैं जानती हूं ऐसे व्यक्ति को और आप कहे तो पता भी बता सकती हूं … !!! बला का आत्मविश्वास और बला का उत्साह है उनमें !!!सोच तो ऐसी की बस पूछिए ही मत !! आप भी मान जाएगें कि मैं सही कह रही हूं !!
और वो हैं … हमारे … आपके … नेता … नेता … नेता … !!! ये नेता लोग कितने आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं … चुनाव के समय से नतीजा आने तक … भरपूर सकारात्मकता … अगर खुदा ना खास्ता चुनाव हार गए तो भी आत्मविश्वासी … अगले पाचं साल तक विपक्ष में शानदार भूमिका निभाते हैं और तो और भले ही पता हो कि चुनाव हार जाएगें फिर भी गजब का मनोबल बनाए रखते हैं … चेहरे पर ओजपूर्ण स्माईल बिखरी होती है और कभी भी ना उम्मीदी की बात नही करते … !!!
बताना मेरा फर्ज था … आगे आप खुद समझदार हैं !! 🙂
नया साल और हमारा राशिफल- Your Zodiac-Star-Signs
नया साल और हमारा राशिफल- Your Zodiac-Star-Signs
अगर आपको भी यह जानना है कि नया साल 2016 कैसा रहेगा तो यकीन मानिए ये राशिफल आपके लिए ही बनाया गया है.
आपका राशिफल-Your Zodiac-Star-Signs
अगर आपका नाम A से लेकर Z के बीच मे आता है या अ से ज्ञ के बीच का कोई अक्षर है. Zero या 1- 2 से लेकर 9 अंको Even , Odd number या उसके बीच की आपकी जन्म तारीख है. Monday से लेकर Sunday यानि सप्ताह के 7 days मे, दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे के बीच किसी भी समय आपका Birth हुआ है तो फिर आप यकीनन यह राशिफल आपके लिए ही बना है.Your Zodiac-Star-Signs.
और सुनिए !!! आप बहुत ही नेक और अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं वही दूसरी ओर आप बेहद भावुक, क्रोधित और अक्सर लोग क्या कहेंगे की बातो मे आ जाते हैं. आप यह भली प्रकार जानते हैं कि आपका अंतर्मन आपका सबसे अच्छा दोस्त है, best friend है पर अक्सर आप उससे बाते करना भूल जाते हैं.
We are lucky ones … इसमे भी कोई शक नही कि आप अपनो का बहुत ख्याल रखते हैं try तो करते है पर अक्सर उन्हें time नही दे पाते. जिसकी वजह से कई बार नाराजगी झेलनी पडती है.
जहां तक पहनावे की बात है Dark Colours तो कभी Light Colours के dress आप पर खूब फबेगें.
इस साल खानपान मे सफेद चीजों जैसे नमक, चीनी, मैदा आदि का कम सेवन करें. हां, मीठी बातें जरुर कर सकते हैं. दिन में एक बार सच्चे मन से ईश्वर का जरुर ध्यान करे. काम करने का हर पल शुभ है. अपनी कमियां नही बल्कि खूबियां खोजिए और फिर देखिए आप कहां तक जा पहुंचेगें . 2016 में शुभ परिणामों की बौछारें होगी अगर आप काम सकारात्मक Positive thinking , Smile और विचार कर के करेगें.
बातें तो बहुत हैं पर आप busy हैं इसलिए अभी के लिए बस इतना ही
Happy New Year 2016 wishes के साथ
नया साल और हमारा राशिफल- Your Zodiac-Star-Signs
सुविचार – हिन्दी एस एम एस
सुविचार – हिन्दी एस एम एस – वटसअप पर हो या मैसेज भेजने हों हमे अच्छे अच्छे प्यारे मैसेज की हमेशा जरुरत पडती रहती है और अगर संदेश प्रेरक हो तो बात ही अलग हो जाती है
सुविचार – हिन्दी एस एम एस
सुविचार ( संकलित)
आँखें भी खोलनी पड़ती हैं,रोशनी के लिए……
सिर्फ सूरज निकलने से, अँधेरा दूर नहीं होता
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और
इंसानों की कीमत खोने के बाद
हम लड़ते रहे ये कहकर कि रिश्वत “अन्याय” है…
उन्होंने भी कबूल कर लिया कि सच में रिश्वत “अन्य-आय” है
वक़्त आपका है
चाहे तो सोना बना लो
और
चाहे तो सोने में गुज़ार दो
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे
थोडी सजा उन्हेँ भी दे देते जज साहब. . . . . . . . .
जिनकी वजह से गरीब लोग सडको पर सोते है
कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो
सिर्फ दो ही “वक़्त” पर तेरा “साथ” चाहिए..
.
.
.
एक तो “अभी” और एक “हमेंशा” के लिये
पहाड़ चढ़ने का एक उसूल है.. झुक कर चलिए .. दौडिये नही ..
ज़िंदगी भी बस इतना ही मांगती है
तुम मुझे आज बचाओ
मैं तुम्हे कल बचाऊंगा….
पैसा
उस गरीब की भी क्या उम्मीदें होंगी जिंदगी से
जिसकी साँसे भी, गुब्बारों में बिकती हैं
जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई ,
तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई
सुधर गया मैं तो बहुत पछताओगें
यही जुनून तो मेरी पहचान है 🙂
जिसके खेत सूखे सूखे से थे… पानी..उसी की आखों में नज़र आया….
स्वच्छता पर सुविचार – Monica Gupta
यह सरकार का अच्छा प्रयास है। गाँव में अनेक किस्म की बीमारियों से बचा जा सकता है। गाँव हरा-भरा और साफ-सुथरा है। read more at monicagupta.info
सुविचार (सकंलित)
सुविचार
सुविचार
गूगल सर्च के दौरान कुछ सुविचार संकलित किए
सच है
पकाई जाती है रोटी जो मेहनत के कमाई से..
…हो जाए अगर बासी तो भी स्वाद कम नहीं होता
ईद आती है और चली जाती है ।
गरीबों के रोजे मगर साल भर चलते हैं
रौशनी गर खुदा को हो मंजूर…. तो आँधियों में चिराग जला करतें हैं.
ईद हो या दीवाली हर छुट्टी पे खुश हो लेते हैं
नौकरीपेशा इंसानों का कोई मज़हब नही होता
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है
कुछ लोग इतने गरीब होते है कि
उनके पास सिर्फ पैसे ही होते है..
हम तो बस जज्बात उधार देते हैं
,कोई वक़्त पर नहीं चुकाता इसलिए घाटे में हैं
हादसे से बड़ा हादसा ये हुआ कि
लोग ठहरे नहीं हादसा देख कर .
सिर्फ सिर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती
दिल भी झुकाना पड़ता है इबादत के लिए
पानी दरिया में हो या आखों में
गहराई और राज दोनो मे होते हैं
बच्चे झगड़ रहे थे मोहल्ले के, जाने न किस बात पर…
पर सूकून
इस बात का था न मंदिर का ज़िक्र था न मस्जिद का
इरादे बुलंद है बस एक उड़ान चाहिए।
इन बदली फिजाओं को एक आसमान चाहिए
घड़ी की फितरत भी अजीब है, हमेशा टिक -टिक कहती है..
मगर ना खुद टिकती है और ना ही दूसरों को टिकने देती है
सुविचार
सकारात्मक विचार
सकारात्मक विचार
गूगल सर्च में पढे कुछ सकारात्मक विचार
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी मौन होना सब से बेहतर
दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी सफेद रंग सब से बेहतर
खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर
देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर
सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर
जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर.
खामोशी से भी नेक काम होते हैं…
मैंने देखा है पेङों को, छाँव देते हुए..
हाथ का मज़हब नहीं देखते परिंदे
जो भी दाना दे ,ख़ुशी से खा लेते हैं.
मुस्कुराहट …. हमारी खूबसूरती में सुधार लाने का सबसे सस्ता तरीका है
सकारात्मक विचार

Photo by mkismkismk