How to Not Raise Spoiled Kids – बच्चों को बिगड़ने से कैसे बचाएं – Monica Gupta – सभी parents चाहते है कि बच्चे कहना मानें, बात बात पर जिद नही करें… पर ऐसा बहुत कम होता है बहुत बार देखा जाता है बच्चे बिगड जाते हैं तो कैसे रोके बच्चों को कि बिगडने की situation आए ही ना… पेरेट्स को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए इस बारें में मैं बता रही हूं 9 जरुरी बातें..
How to Not Raise Spoiled Kids – बच्चों को बिगड़ने से कैसे बचाएं
1 घर का माहौल शांत रखें
सबसे ज्यादा जरुरी है कि हम घर का माहौल शांत रखें. लडाई झगडा , चिल्लम चिल्ली देख कर बच्चे भी वैसी ही करने लगते हैं तो सबसे ज्यादा जरुरी है कि माहौल बहुत अच्छा बनाएं रखें
2 कुछ जिम्मेदारी सौपिए
बच्चों को घर के काम की कुछ जिम्मेदारी उनकी उम्र के हिसाब से देनी चाहिए.. अपना कमरा ठीक रखें या पौधे को पानी दें या घर पर कोई पालतू है तो उसे खाने को दे… ऐसे काम से बच्चे में अपनेपन की भावना आती है बच्चा सीखता भी है आत्मविश्वास भी आता है
3 बच्चों को अनुशासन में रखने की आदत डालें
बच्चों को अनुशासन मे रखना बहुत जरुरी है.. एकदम से कोई चीज मांगी और उसे दे दी… ऐसा नही होना चाहिए.. या फिर माता पिता के सामने एक ही रास्ता होता है मार पीट या डांट डपट. जबकि सजा देने से या तुरंत वो चीज दिलवा देने से प्रोब्लम और ज्यादा बढ जाती है कम नही होती… ऐसे में बेस्ट यही होता है कि अनुशासन में रखा जाए.. अपने घर के नियम कायदे बना कर उन्हें उस पर चलाया जाए.
4 बच्चों के लिए limit set हो / न का मतलब न
कई बार बच्चे अपनी बात मनवा ही लेते हैं जैसे की घर में बहुत सारी चॉकलेट आई हुई हैं और एक बच्चा अपनी को क्या बोल रहा है मम्मी आप बहुत प्यारी हो आई लव यू मम्मी क्या मैं एक चॉकलेट ले लूं.. अब ऐसे मे मम्मी मना भी कैसे करें पर न मतलब न… बिल्कुल नही… जो चीज नुकसान करती है वो करती है…
5 बच्चों को manners शिष्टाचार सीखाएं
बच्चों को अच्छे manners सीखाने बहुत जरुरी होते हैं बात बात पर सॉरी, थैंक्स, प्लीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल बच्चों के सामने पेरेंटस भी करें और बच्चे भी करे.. आज मेरे सिर में दर्द है प्लीज मेरी हैल्प करवा दो.. या आपका कमरा फैल अहुआ है.. चलो ठीक करो कहने की बजाय प्लीज कमरा साफ कर दो और जब सब ठीक हो जाए तो थैंक्स कहना नही भूलना चाहिए
6 बच्चों को generous उदार बनाएं /
जैसे मान लीजिए कोई खिलौना लेने की जिद बच्चा कर रहा है तो आप बोलिए कि ठीक है हम ले लेंगे पर ये पहले किसी को दे दो.. या कोई ड्रेस है तो नई तभी आएगी जब ये किसी को दोगे… इस तरह देने की आदत बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं gratitude and generous
7 कुछ अच्छा करने के लिए प्रलोभन नही प्रोत्साहन दीजिए
अगर बच्चे ने कहना माना अच्छा काम किया तो उसकी पीठ थपथपाईए उसे शाबाशी दीजिए… हम आमतौर पर उसकी पसंद की कोई चीज ला कर देते हैं.. बेशक कोई उपहार देना गलत नही पर प्रोत्साहन देना उसे आगे बढने की प्रेरणा देता है
8 अच्छे बुरे में फर्क बताईए
बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए बचपन से ही उन्हें अच्छे और बुरे में अंतर करना सिखाना चाहिए. जैसे मान लीजिए एक बच्चे का एक दोस्त है और वो हमेशा स्कूल बैग से समान चोरी करता रहता है तो बच्चे को बताईए कि ये बात किसलिए गलत है एक बच्चा झूठ बोलता है या एक बच्चा है उसने अपना टाईम टेबल बना रखा है और उसी हिसाब से चलता है तो ये कितना सही है…
9 बच्चे के साथ समय बिताईए
सबसे ज्यादा जरुरी बात कि बच्चे को समय दीजिए.. उसके साथ बैठिए बात कीजिए… ताकि वो अपने स्कूल या दोस्तों की सारी बातें शेयर कर सके… बढ़िया रोल मॉडल बनिए। वैसा ही व्यवहार करिए जैसा आप अपने बच्चे से चाहते हैं
How to Not Raise Spoiled Kids – बच्चों को बिगड़ने से कैसे बचाएं