समाज को झंझकोरती बिहार टॉपर धोटाला की खबर
20 लाख रुपये देकर टॉपर बने बच्चे आखिर कसूरवार कौन… बच्चे, माता पिता , शिक्षण संस्थान या हमारा समाज
(तस्वीर गूगल से साभार)
समाज को झंझकोरती बिहार टॉपर धोटाला की खबर
20 लाख रुपये देकर टॉपर बने बच्चे आखिर कसूरवार कौन… बच्चे, माता पिता , शिक्षण संस्थान या हमारा समाज
नेता , बडबोले बयान आलोचना से हट कर भी बहुत खबरे ऐसी होती हैं जिनसे हमें और हमारे समाज को सरोकार होता है इसलिए उन खबरों का फोलोअप भी होना चाहिए … मेरा ध्यान बिहार टॉपर धोटाले की ओर बहुत ज्यादा रहा … क्योकि चाहे स्कूल में नकल की बात हो या सिफारिश की इससे सही मायनों में प्रतिभावान् बच्चों का मनोबल टूट जाता है .. आज बिहार टॉपर घोटाला सुना और पता चला कि 20 लाख देकर वो बच्चे टॉपर बने थे …खबर की सच्चाई सामने आई तो हैरानी के साथ साथ खुशी भी हुई कि चलो अब कोई ऐसा गलत काम करेगा तो शायद 100 बार सोचेगा बेशक यह काम पहले धडल्ले से चल रहा होगा पर अब समाज जागृत होने लगा है …
खबर देखते देखते में अतीत मे चली गई. जब मैं स्कूल में पढती थी. मेरी क्लास में क्लास टीचर की बहन भी पढती थी और सभी लडकियां उसकी चमची भी मारती थी और वो हमेशा हर स्कूल के प्रोग्राम में हिस्सा लेती और उन क्लास में फर्स्ट भी आती … जब उन टीचर ने शादी के बाद स्कूल छोड दिया तो उसका पास होना भी मुश्किल हो गया था इतनी नालायक थी वो पर तब बोलता कौन … … पर मुझे याद है कि मैं बहुत मेहनत के बाद भी उससे ज्यादा नम्बर कभी नही ला सकी और कितनी बार घर आकर रोती थी..
सिर्फ स्कूल ही नही बल्कि कालिज में भी ऐसा अक्सर हुआ …ऐसा बहुत बार प्रैक्टिकल में भी ऐसा ही हुआ जिस बच्चे की सिफारिश थी उसे पूरे नम्बर मिले और हमारे मम्मी पापा ने कभी सिफारिश को अहमियत नही दी और हम उस समय क्लास मे बेशक पीछे रह गए पर आज हम समाज में सिर उंचा करके चल रहे हैं क्योकि जितने भी अंक लाए अपनी मेहनत के बलबूते पर लाए …
‘Bihar toppers paid Rs 20 lakh each for results’ – Navbharat Times
टॉपर बनाने के लिए BSEB के पूर्व प्रमुख ने वसूले थे 20 लाख बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के पूर्व चेयरमैन ने टॉपर बनाने के लिए प्रति छात्र 20 लाख रुपए की घूस ली थी। बुधवार को बिहार पुलिस ने बताया कि जांच में सिंह ने इसका खुलासा किया। पुलिस के अनुसार नकल का एक पूरा रैकेट है, जिससे शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने बड़ी रकम रिश्वत में ली। read more at indiatimes.com
जो भी हो मैं आजतक का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और प्रशासन और सरकार को जागना पडा
रुबी को भी गिरफ्तार कर लिया गया क्योकि बोर्ड कमेटी में जब जवाब देने आई तो 25 मे से बस 5 सवालो के जवाब दे पाई पर 4 जवाब गलत थे… पूरा पढिए
Bihar toppers scam: Arts topper Rubi Rai arrested
“Special Investigation Team (SIT) of Bihar police probing into the Bihar toppers scam has arrested Rubi Rai when she finally appeared for a re-test at BSEB office,” a police official said.
Ruby had scored 444 out of 500 marks in the Arts stream and Saurabh Shreshtha 485 out of 500 in Science. read more at eenaduindia.com
बिहार टॉपर और मीडिया की भूमिका भी जरुर पढे