जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी-अक्सर हम बोल कर या लिख कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं पर कई बार बिना कुछ बोले कहे ही हमारे उपर बहुत गहरा असर छोड आती है … बिना बोले कई बार लिख कर बोल कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं तो कई बार मूक अभिव्यक्ति भी बहुत कुछ सीखा देती है…यानि कुछ कहे ही हमें जिंदगी का सबक मिल जाता है …
जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी
आज मैं सुनाती हूं आपको एक कहानी जो बहुत समय पहले एक बात से प्रेरित होकर मैने लिखी और दैनिक जागरण में प्रकाशित भी हुई थी… कहानी एक लडके मोहित की है जो क्लास 10 में पढता है और दूसरे बच्चों की शरारती होता है … वो एक बार टयूशन से घर लौट रहा था तो अचानक उसके दो तीन दोस्त मिल जाते हैं और वो वही एक किनारे पर खडे होकर बात करने लगते हैं …
जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
बात बात में गाली देने की मोहित की बहुत आदत थी … वो वैसे ही गाली देते हुए बात कर रहा था कि अचानक उसकी नजर सामने वाले घर में जाती है वहां एक महिला गेट पर खडी होती है… और चुपचाप खडी उस की तरफ देख रही थी… मोहित को बहुत शर्म आती है कि ये आंटी क्या सोच रही होगी कि कैसा लडका है गाली देकर बात करता है … उस दिन वो चुपचाप दोस्तों को सामने बाय कह कर चला गया पर उसने मन ही मन सोच लिया था कि अब वो गाली नही देगा …
मोहित हर रोज टयूशन जाता और अक्सर टयूशन से बाहर निकल कर दोस्त खडे हो कर बाते करते.. एक दिन फिर वो अपने दोस्तों से बात कर रहा था बात नकल की यानि एग्जाम में चीटिंग की चल रही थी… वो कह रहा था कि यार चीटिंग करवा देना इस बार तैयारी नही है और बात करते करते फिर उसकी नजर सामने गई तो वही आंटी गेट पर खडी थी और वो उसे ही देख रही थी …
अब तो उसे बहुत झेप आई कि क्या सोचेगी आंटी कैसा लडका है ये … उस समय तो वो दोस्तो को बाय कह कर वापिस आ गया पर उसने मन ही मन निश्चय कर लिया था कि न चीटिंग करेगा और ना ही गाली देकर बात करेगा … वो मेहनत करने लगा और जब भी वहां से गुजरता और अगर आंटी खडी होती तो वो उन्हें स्माईल देता पर आंटी ने कभी स्माईल नही दिया तब उसने सोचा कि जब रिजल्ट आएगा तब आंटी से मिलकर आऊंगा
इसी बीच उसने बहुत मेहनत करनी शुरु कर दी और पेपर भी अच्छे हुए रिज्ल्ट आया तो बहुत अच्छे कालिज में उसका एडमिशन भी हो गया अब वो अपने घर लौट रहा था उसने सोच रखा था कि अब की बार आंटी से जरुर मिलेगा और बताएगा कि उनकी वजह से उसकी जिंदगी में कितना बडा बदलाव आया …
आज वो आंटी बाहर नही खडी थी इसलिए उसने बैल बजाई … एक महिला बाहर आई मोहित ने उन आंटी के बारे में पूछा तो वो महिला उसे अंदर ले आई और उसे ड्राईंग रुम में बैठा दिया… वो बैठा बैठा सोच रहा था कि आंटी आएगी तो कैसे बात करुंगा क्या कहूंगा … तभी अचानक उसकी नजर दीवार पर लगी एक बडी सी फोटो पर गई … वो फोटो उसी आंटी की थी
और उस फोटो पर माला लगी होती है … इतने में अंदर से वो महिला जो उसे भीतर ले कर आई थी वो आतीं है … और पूछती है कि क्या काम था और बताती हैं कि ये उनकी सास थी..गूंगी और बहरी थी और दिखाई भी बहुत कम देता था .. पिछ्ले महीने ही उनकी देथ हो गई… मोहित चुपचाप बाहर आ गया … न उन्होने कुछ कहा ना उन्होने कुछ सुना और ना उन्हें कुछ दिखाई दिया पर मोहित की जिंदगी में बहुत बडा बदलाव आ गया था…
उन्होने कुछ कहा ना उन्होने कुछ सुना और ना उन्हें कुछ दिखाई दिया पर मोहित की जिंदगी में बहुत बडा बदलाव आ गया था…
एक बार अगर हम गलत राह पर चलना छोड़ दे, तो सही राह अपने आप मिल जाती है
आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं, तो यह आपकी बड़ी जीत है
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है, जहाँ अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई – Monica Gupta
परिवार का महत्व – और लॉटरी निकल गई – एक कहानी – पंडित जी ने बताया था कि रमा की लॉटरी निकलेगी … आज लॉटरी का नतीजा आना है क्या आज रमा की लॉटरी निकलेगी ? या read more at monicagupta.info
Leave a Reply