सीमा पर तैनात महिलाओं को सरहद की रक्षा करते देख बहुत गर्व महसूस हुआ. भारत पाक में बढते तनाव के चलते खबर देखी कि सेना में तैनात महिलाए सरहद पर चौकसी में जुटी है यकीन मानिए उन्हें देख कर अलग ही तरह का आत्मविश्वास बढा.
हम किसी से कम नहीं
सीमा पर तैनात – सेना में महिलाएं देख कर मन में यही विचार आया कि हम किसी से कम नही … दुश्मन भी हैरान हैं क्योंकि सीमा की रखवाली महिलाएं स्वयं देवी दुर्गा कर रुप बन कर रही हैं. 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी हो, रेतीला इलाका हो या हाड़ कंपाने वाली ठंड, हर मौसम में बेख़ौफ़, बहादुरी के साथ सीमा की निगरानी में खड़ी हैं महिलाएं .
नारी कमजोर
नारी कमजोर नही … सीमा पर तैनात हैं महिलाएं … एक समय था, जब महिलाएं सेना में बहुत कम आती थीं, लेकिन अब करीब 1000 महिलाएं सीमा पर तैनात हैं. भारतीय सीमा पर दुश्मनों पर पैनी नजर रखने वाली BSF की महिला सैनिक 24 घंटे कड़ा पहरा देती हैं. वे इसे अपना फर्ज़ मानती हैं. देश के विकास के साथ देश की सुरक्षा भी कर रही हैं.
हाथों में बंदूकें लिए एसएसबी महिला जवान दिनरात सीमा की रखवाली में तैनात हैं. इतना ही नही एसएसबी देश की पहली पैरा मिलिट्री फोर्स है जिसने सबसे पहले महिला जवानों की भर्ती की और उन्हें सरहद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी.
ऐसे में बस यही आईडिया जहन में आया और बना डाला …
हमें इन पर गर्व है.
Leave a Reply