अंधविश्वास एक अभिशाप है और इसके भी समाज में बहुत देखने में आ रहे हैं आज ही एक अंधविश्वास के उदाहरण से दो चार होना पडा . श्राद्द चल रहे हैं और इन दिनों शुभ कार्य न किया जाए ऐसी मान्यता है पर आज एक बात सुनकर समझ नही आ रहा कि क्या रिएक्श्न हो …
अंधविश्वास एक अभिशाप – अंधविश्वास पर कहानी
अंधविश्वास एक अभिशाप है आज मैं बताती हूं अंधविश्वास के उदाहरण का प्रमाण … एक हकीकत जिसे आप अंधविश्वास पर कहानी भी समझ सकते हैं
फिलहाल आप बात सुनिए कि हुआ क्या. एक जानकार ने बताया कि उनके पत्नी को बच्चा होने वाला है डाक्टर को दिखाया तो उन्होने बताया कि महिला के साथ कुछ प्रोब्लम है और तुरंत आप्रेशन करना पडेगा क्योकि शिशु की जान को खतरा है पर वो जानकार दुबारा डाक्टर से मिलने नही गया सोचा दो चार दिन और निकाल लूं जिसका कारण सिर्फ इतना था कि उस जानकार की मां ने कहा कि श्राद्द चल रहे हैं और ऐसे में बच्चे का होना शुभ नही है…
अब बताईए कि आपका क्या रिएक्शन हो… मुझे तो बहुत गुस्सा आ रहा है लोगो की सोच पर कि मान्यता के चलते दो दो जिंदगियों को दांव पर लगा दिया…
मां तो मां बेटे ने भी अपनी मां का साथ दिया… वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अब वो जानकार अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जा चुका है …!! क्या हुआ क्या नही अभी तो पता नही पर भगवान न करें अगर बच्चे या गर्भवती महिला को कुछ हो गया तो …. निशब्द …
अब सुनिए आगे की कहानी… खुशी इस बात की हुई कि जच्चा बच्चा दोनोठीक हैं … पर आगे जो सुना वो बात और भी ज्यादा हैरान कर देने वाली है उनके बेटी हुई पर उस जानकार व्यक्ति ने उसका मुंह इसलिए नही देखा कि अभी समय ठीक नही है … तीन दिन के बाद देखेगा .. भी क्या सोचेगी कि किस दुनिया में आई है वो जहां …..
(तस्वीर गूगल से साभार)
Leave a Reply