आम आदमी कैंटीन
खाने खिलाने का दौर जारी है जहां मोदी जी का कहना है कि न खुद खाएगें न किसी को खाने देंगें वही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल कैंटीन खोलने जा रहे हैं …
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने गुरवार को इसका एलान किया। खेतान ने बताया कि केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली डायलॉग कमीशन के प्रस्ताव को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। इसके उपाध्यक्ष आशीष खेतान हैं। खेतान ने कहा कि कैंटीन में लोगों को सस्ता खाना मिलेगा। इस खाने पर दिल्ली सरकार सबसिडी देगी, जिससे एक थाली की कीमत 5 से 10 रपए तक रहेगी। दिल्ली डायलॉग कमिशन ने केजरीवाल के कहने पर 19 जून को इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था। सरकार इन कैंटीनों को एक या दो माह के भीतर लॉन्च कर देगी। एक कैंटीन में 3000 लोग खाना खा सकेंगे। दिल्ली सरकार की ये कैंटीनें पहले चरण इंडस्ट्रियल एरिया, हॉस्पिटल, कमर्शिल हब और कॉलेजों में शुरू की जाएगी।
खेतान ने कहा कि यह मॉडल तमिलनाडु और ओडिशा में चल रही इस तरह की कैंटीनों का अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया। ये कैंटीन खाद्य और आपूर्ति विभाग चलाएगा।
– www.bhaskar.com
अम्मा की कैंटीन की तर्ज पर आम आदमी कैंटीन
ये होगा आम आदमी कैंटीन का मेन्यू दिल्ली सरकार की आम आदमी कैंटीन में सुबह पूड़ी, सब्जी और आचार होगा, दोपहर के खाने में को दाल-चावल और रात के लिए रोटी, सब्जी और दाल होगी। दिल्ली सरकार का इस योजना के तहत राजधानी में 200 से ज्यादा कैंटीन बनाने का प्लान बना रही है। See more…