एक शख्सियत – तनवीर जैदी (फिल्मी कलाकार)
तनवीर ज़ैदी – बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न
फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम Tanveer Zaidi आज किसी परिचय के मोहताज नही. अपने नाम के अनुरुप जोश और उत्साह से भरपूर तनवीर एक आशा की किरण हैं. अपनी फिल्म “इश्क समुंदर “की प्रोमोशन के दौरान तनवीर ज़ैदी से ढेर सारी बातें हुई. तनवीर ना सिर्फ एक थियेटर आर्टिस्ट हैं बल्कि एक लेखक, एक सम्पादक, एक प्रकाशक, एक शायर, एक चित्रकार, एक समाज सेवी, एक कॉलमिस्ट के साथ साथ बहुत सुलझे हुए अदाकार हैं जिन्होनें न सिर्फ ढेरों टीवी सीरियल किए, ना सिर्फ ढेरो फिल्में लीड रोल में अलग अलग किरदार निभाए, म्यूजिक वीडियो बनाई, इतना ही नही बहुत बार अलग अलग रिएल्टी शो भी जज किए. फैशन शो करवाए ताकि नई उभरती प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले.
फिल्मी सफर तनवीर का कैसा रहा इसके लिए मुझे जाना पडा उन बीते दिनों में जब नन्हें तनवीर स्कूल जाते थे और बचपन से ही अभिनय का भूत सवार था. बात उन दिनों की है जब तनवीर चार साल के थे तब इनके मिशनरी स्कूल में थिय़ेटर के डायरेक्टर आए. उस समय उनका एक बाल कलाकार बीमार था और वो एक नए बच्चे की तालाश में थे. स्कूल के प्रिंसीपल ने उनकी मुलाकात नन्हे तनवीर से करवाई और बस वो दिन था और आज का दिन तनवीर ने कभी पीछे मुड कर नही देखा. बाल कलाकार के रुप में सीरियल “अदरक के पंजें” से उनकी शुरुआत हुई. Guinness Book of World Records ( 1984) में इसका नाम world’s longest-running धारावाहिक के नाम से दर्ज है. उसके बाद ढेर सारी फिल्में और ढेर सारे सीरियल तनवीर के नाम दर्ज होते गए. मानो या न मानो”, “जेल में है जिंदगी”,अदालत”, जुर्म,” मेले के बिग स्टार, आदि ना जाने कितने धारावाहिको में तनवीर अपनी अलग पहचान बनाते चले गए
फिल्म ”बेलगाम “ से बॉलीवुड की सुर्खियों में आए. “काहे गए परदेस पिया” में इनके किरदार ने एक नई पहचान दी. फिल्म 17 शहरों में 50 दिन से भी ज्यादा चली जोकि उस समय का रिकार्ड रहा. इस फिल्म के लिए सन 2011 में तनवीर जैदी को एनआईएफटी की ओर से बेस्ट एक्टर एवार्ड से सम्मानित किया गया और इसके साथ साथ अन्य ढेर सारे एवार्ड भी इनकी झोली में आए. चाहे रिलायंस की और से बिग मैजिक शो पर जज करना हो, एफएम हो या “दैनिक जागरण” के लिए शो होस्ट करना हो तनवीर अपने काम में जुटे रहे.
बचपन की कुछ यादें सांझा करते हुए तनवीर ने बताया कि बचपन से ही वो एक complex के शिकार रहे और वो था कि अपनी पहचान बनाना. असल में, तनवीर अकबर इलाहाबादी के परिवार से हैं. जाने माने शायर अकबर इलाहाबादी इनके परनाना थे जोकि हाईकोर्ट के जज भी रहे. तनवीर चाह्ते थे कि ये भी कुछ ऐसा काम करें कि इनकी अपनी एक पहचान बने और कहना गलत न होगा कि तनवीर आज अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल भी हुए हैं..
तनवीर बताते हैं कि उन्हें इस बात की भी बहुत खुशी है कि उनके माता पिता का बहुत सहयोग मिला. उन्होने हमेशा हर काम के लिए प्रोत्साहित किया कभी मना नही किया और कहा कि जो करना चाह्ते हो जरुर करो पर हमेशा एक अन्य आब्शन भी होना चाहिए कि कभी अगर किसी काम में सफल न हो पाओ तो दूसरा विकल्प जरुर होना चाहिए.
अब बात हुई उनकी नई आने वाली बॉलीवुड फ़िल्म ‘इश्क़ समंदर’ की..
फिल्म के नाम “इश्क समुंदर” के बारे में उन्होने बताया कि Love is life. Love is God. प्यार, इश्क के बिना तो जिंदगी की कल्पना भी नही की जा सकती. प्यार कभी झूठा या सच्चा नही होता. प्यार प्यार ही होता है इसलिए ये नाम इनके दिल के बेहद करीब है.
”इश्क समुंदर” फिल्म 9 सितम्बर को पूरे भारत में प्रदर्शित होने जा रही है और इसका प्रीमियर इलाहबाद में होगा. कहानी कुछ इस तरह से है कि फिल्म का हीरो म्यूज़िक कोच तनवीर ज़ैदी अपनी पत्नी दिव्या से बेइंतेहा प्यार करता है किन्तु वहीं उसको दीवानगी की हद तक प्यार करती है उसकी स्टूडेंट तनिष्क तिवारी जोकि अहसान खान की बेटी है. तनवीर को किसी भी हालत में हासिल करना चाहती है । दूसरी ऒर तनिष्क को दिनेश सोई एक तरफ़ा प्यार करता है । किन्तु तनिष्क को ये पसंद नहीं । फ़िल्म में एक खतरनाक मोड़ तब आता है जब एक मौत हो जाती है । अब ये हत्या है ? या आत्महत्या है ? या फिर दुर्घटना है ?
कॉमेडी, सस्पेंस, रोमांच, खूबसूरत संगीत और दिलकश वादियों से गुदगुदाती फिल्म है ‘इश्क़ समंदर’ जहाँ तनवीर ज़ैदी, दिव्या द्दिवेदी, तनिष्क तिवारी, दिनेश सोई के बीच प्यार की जबरदस्त जंग है , वहीँ टीना घई, लिलिपुट और के के गोस्वामी ने फ़िल्म में लोटपोट करता हास्य रस घोला है. जहां राजू श्रेष्ठा ने हमेशा की तरह अपनी अमिट छाप छोडी है वहीं अहसान ख़ान और प्रमोद माउथो की भूमिका आपको आश्चर्यचकित कर देगी ।
डांस मास्टर सरोज ख़ान भी स्पेशल किरदार में हैं । फ़िल्म में तनवीर ज़ैदी, दिव्या द्दिवेदी, तनिष्क तिवारी, दिनेश सोई , राजू श्रेष्ठा, प्रमोद माउथो, अहसान ख़ान, टीना घई,लिलिपुट फारुकी, के के गोस्वामी, बेबी पलक, असगर अली, सरोज ख़ान आदि की प्रमुख भूमिकाएं हैं
कहानी रूबी ज़ैदी की है और पट्कथा, संवाद मेंहदी आबिदी के हैं. गीतकार तौक़ीर ज़ैदी हैं (एक गीत अनजान सागरी) । संगीतकार हैं स. र.,सत्या, माणेक, अफसर । फ़िल्म के प्रमुख गायक हैं जावेद अली, पलक मुछाल, मोहित चौहान, साधना सरगम,पामेला जैन, यासूब अली.
कोरयोग्राफर हैं विक्की ख़ान (एक गीत निशा मालू) । सिनेमेटोग्राफर हैं जगमिंदर सिंह हुंदल । संपादक हैं अश्विन मारुती । ई. पी. हैं राही सुल्तानपुरी । निर्माता हैं अशोक श्रीवास्तवा एवं राकेश वैश्य और निर्देशक हैं अनवर.
अपनी अन्य फिल्मों की तरह “इश्क समुंदर” को लेकर भी वो बहुत उत्साहित हैं और चाह्ते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी फिल्म देखें और अपनी राय दें ताकि अपने अभिनय में वो और सुधार ला सकें. उन्होने बताया कि एक्टिंग उनका नशा है और इसी नशे में वो हमेशा हमेशा डूबे रहना चाह्ते हैं.
युवाओं को अपना मैसेज देते हुए तनवीर ने कहा कि जो युवा या बच्चे फिल्मी दुनिया में आना चाह्तें हैं उनका स्वागत है पर आने से पहले खुद को टटोलें कि क्या वो वाकई में इसी जगत के लिए बने हैं या सिर्फ अपना नाम कमाने या दूसरों की देखा देखी ही इस इडस्ट्री में आना चाह्ते हैं.बहुत खूबसूरत है फिल्मी जगत जहां सभी का धर्म बस काम , काम और काम ही है..
फिलहाल बातें तो बहुत है पर उन्हें अपनी फिल्म की प्रोमशन के लिए और भी कही जाना था क्योकि बार बार उनके फोन आ रहे थे…
जाते जाते तनवीर ने प्रशंसको के लिए संदेश दिया कि अपने प्रशंसकों और शुभ चिंतकों के बिना वो कुछ भी नही..पिछ्ली बार उन्होनें उनकी फिल्म गार्जियन के लिए बहुत प्यार दिया था इस बार “इश्क समुंदर” के लिए उनके प्यार की बहुत जरुरत है …
अपने प्रशंसकों के लिए उन्होनें दो लाईने कुछ इस तरह कहीं
बहुत ही गहरा है रिश्ता हमारा
हमारा इश्क है जैसे समंदर
ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए मैने उनसे विदा ली …
ये भी पढिए
Kajal Nishad … Versatile Actress – Monica Gupta
Kajal Nishad हैं. Kajal Nishad … Versatile Actress हमारी शुभकामनाएं हैं कि आपका ये सफर अनवरत चलता ही रहे काजल जी !!!
IQBAL AZAD – Actor – Monica Gupta
एक अच्छे अदाकार की यही खासियत होती है कि वो जिस भी किरदार मे ढले अपनी अमिट छाप छोड जाए. मशहूर टीवी अभिनेता “इकबाल आजाद” अपने हर रोल में ना सिर्फ अपनी छाप छोडने में कामयाब रहे हैं बल्कि असल जिंदगी मे भी उनके व्यक्तित्व मे इतना गजब का आकर्षण है कि अपनी सादगी और सहजता से किसी के भी दिल में अपनी जगह बना लेते हैं. IQBAL AZAD – Actor – Monica Gupta
AAP bahut hi handsome ho.best of luck ji