कार्टून – मेरा देश बदल रहा है
भारतीय जनता पार्टी के दो साल पूरे हुए नही कि जश्न आरम्भ हो गए… नया गाना मेरा देश बदल रहा है रिलीज किया गया… बात ज्यादा पुरानी नही है जब अच्छे दिन आने वाले है बच्चे बच्चे की जुबान पर था पर शायद वो नही आए … कोई बात नही अब अपना फोकस बदल दिया है अब कांग्रेस मुक्त भारत की बात होने लगी है …अच्छे दिन की बयार अचानक शुष्क हो चली है और लू के थपेडे जैसी महसूस हो रही है
pm modi launched theme song mera desh badal raha hai – LiveHindustan.com
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक खास गीत जारी किया गया है। इसका मुखरा ‘मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है’ है। इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं। 2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लांच किया।
शाइनिंग इंडिया की तर्ज पर सरकार ने इस थीम सॉन्ग को लांच किया है। गाने की पहली लाइन में सरकार ने अपने गैस कनेक्शन देने के वादे को बताया है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण और जनधन आदि योजनाओं के बारे में बताया गया है। विकास की दिशा में मोदी सरकार के बढ़े कदम को गिनाने के लिए यह गाना पूरे देश में गूंजेगा। एक साल बेमिसाल मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भी गाना रिलीज किया गया था, जिसका थीम था ‘एक साल, बेमिसाल’। pm modi launched theme song mera desh badal raha hai – LiveHindustan.com
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है” by Narendra Modi | Free Listening on SoundCloud
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है”
What a lovely song, our country is indeed changing! We are with you our dear PM, go ahead without fear and do what is best for our country! Jai Hind! read more at soundcloud.com
PM Modi addressing Vikasparv rally in Davangere Karnataka 14082518
अपने कामकाज पर उंगली उठाने वालों जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का अधिकांश काम गरीबों और किसानों को लाभ पहुंचाने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन जनता की चुनी सरकार में भरोसा नहीं करते। वे राजग को सत्ता में नहीं देख पा रहे हैं। वे सोचते हैं आखिर मैं कहां से आ गया। मैं इसी धरती से और आपके बीच से आया हूं।’ read more at jagran.com
ये तो बस शुरुआत है अभी तो तीन साल बाकि हैं … आईए उम्मीद लगाए हम भी … हम भी … हम भी …
जरा मुस्कुरा दो – मोदी सरकार के दो साल जरुर देखें
Leave a Reply